POORAN RAWAT/EDITOR
कोरोना के खिलाफ जंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा लालपुर ट्रैक्टर यूनिट के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने आज मैदान में उतर कर पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के बड़े-बड़े कृषि फार्म में बड़ी संख्या में रहने वाले श्रमिकों और मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की….
कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत आज महिंद्रा एंड महिंद्रा ट्रैक्टर यूनिट लालपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कंपनी के वाहनों से पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के फार्म हाउस परिसर में रहने वाले 400 श्रमिकों और मजदूरों में खाद्य सामग्री वितरित की…. इस दौरान मौके पर एसडीएम किच्छा विवेक प्रकाश भी मौजूद रहे….
उधर किच्छा के स्थानीय भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि कल भी पंतनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब श्रमिकों और मजदूरों में कंपनी प्रबंधन के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया जाएगा….साथ ही भाजपा विधायक ने यह भी बताया कि पंतनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में अब प्रत्येक गांव को सैनिटाइज करने का काम भी शुरू कर दिया गया है….
गौरतलब है कि बीते दिनों कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हुए यह कहा था कि कंपनी महज ₹7500 में जल्द ही देश में वेंटिलेटर पेश कर सकती हैं,ताकि देश में कोरोना के मामले बढ़ने पर वेंटिलेटर की कमी ना हो सके….जबकि वर्तमान समय में एक वेंटिलेटर की कीमत 5 से 10 लाख रुपए के बीच होती है….साथ ही आनंद महिंद्रा खुद अपनी 100% सैलरी भी कोविड-19 फंड में देंगे….इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपनी हॉलीडे कंपनी “क्लब महिंद्रा” को भी कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रस्ताव भारत सरकार को दिया है|
*******आज का ज्ञान*******
जिंदगी के इस रण में खुद ही कृष्ण और खुद ही अर्जुन बनना पड़ता है,
रोज अपना ही सारथी बनकर जीवन की महाभारत को लड़ना पड़ता है!
-शिव कुमार अग्रवाल,चेयरमैन, कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज
कोरोना के खिलाफ जंग में महिंद्रा एंड महिंद्रा लालपुर ट्रैक्टर यूनिट के अधिकारी और कर्मचारी के साथ मैदान में उतरे भाजपा विधायक राजेश शुक्ला
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on