Saturday, July 26, 2025
4
6
5
3
2
1
IMG-20250312-WA0062
IMG-20250328-WA0006
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeआपका शहररुद्रपुर:पुणे में लोहे की होर्डिंग गिरने से हुई 5 लोगों की मौत...

रुद्रपुर:पुणे में लोहे की होर्डिंग गिरने से हुई 5 लोगों की मौत के बाद भी नहीं जागा निगम प्रशासन,NH पर बने कई टन वजनी अवैध एंट्री गेट को 2 साल बाद भी नहीं हटवा पाए मेयर

बीते 17 अप्रैल को महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र के पिंपरी चिंचवड़ में लोहे की भारी-भरकम होर्डिंग गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थीजबकि 3 लोग जख्मी हो गए थे…..बताया जा रहा है कि आंधी-तूफान के बाद चली तेज हवा के चलते पिंपरी चिंचवड़ में लगी लोहे की होर्डिंग गिर गई जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई,जिनमें चार महिलाएं हैं….

(महाराष्ट्र के पुणे में होर्डिंग गिरने से हुई दुर्घटना की फोटो)
दरअसल 2 वर्ष पूर्व रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर एलाइंस कॉलोनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और यातायात के नियमों को दरकिनार कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए एक स्थानीय विज्ञापन एजेंसी द्वारा रुद्रपुर नगर निगम प्रशासन की सहमति के बाद अवैध ढंग से कई टन भारी भरकम लोहे का एंट्री गेट (स्वागत द्वारा) स्थापित कर दिया था….


(2 वर्ष पूर्व काशीपुर रोड पर स्थापित हुए अवैध एंट्री गेट का वीडियो)
इस पूरे मामले को लेकर 2 वर्ष पूर्व हमारी खबर के प्रसारण के बाद रूद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह ने मानव जीवन के लिए खतरनाक और अवैध ढंग से NH पर बनाए गए इस कई टन वजनी लोहे के भारी-भरकम एंट्री गेट को हटाने का निर्णय तो ले लिया था पर 2 साल बीतने के बाद भी आज तक अवैध रूप से बने इस एंट्री गेट को हटाया नहीं जा सका है और तो और इस एंट्री गेट पर अब बकायदा विज्ञापन भी लगा दिया गया है….

(काशीपुर रोड पर बने अवैध एंट्री गेट पर लगे विज्ञापन की फोटो)
हम आपको बता दें कि गर्मियों के दिनों में चलने वाले तेज हवाओं और आंधी-तूफान के कारण ऐसे भारी-भरकम एंट्री गेट के गिरने की संभावना बनी रहती है….राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और यातायात के नियमों को दरकिनार कर लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए एक स्थानीय विज्ञापन एजेंसी द्वारा रुद्रपुर नगर निगम प्रशासन की सहमति के बाद एनएच 74 पर अवैध ढंग से इस भारी भरकम लोहे का एंट्री गेट(स्वागत द्वारा) को स्थापित किया गया था….

(2 वर्ष पूर्व काशीपुर रोड पर बन रहे लोहे के स्वागत द्वार का फोटो)
दरअसल नियमानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पथ के बीच होर्डिंग अथवा एंट्रीगेट (स्वागत द्वार) नहीं लगाया जा सकता है,इसके लिए केवल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ही अधिकृत है पर रूद्रपुर नगर निगम प्रशासन की सहमति से एक स्थानीय विज्ञापन एजेंसी संचालक ने लोगों की जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए सड़क सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर अवैध तरीके से इस भारी भरकम लोहे का एंट्री गेट को स्थापित कर दिया गया था….

हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर NHAI के अधिकारियों ने भी नगर निगम को NH पर अवैध तरीके से बने स्वागत द्वार को हटाने के लिए कई बार पत्राचार किया पर बावजूद इसके नगर निगम प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी….हम आपको बता दें कि राजमार्ग पर अवैध तरीके से लगाए जाने वाले इस तरह के एंट्री गेट पर लगे विज्ञापन से वाहन चालकों का अटेंशन डायवर्ट होता है,जिस कारण सड़क दुर्घटना भी हो सकती है….इसके अलावा तेज गति से आने वाले आंधी-तूफान से इस तरह के भारी-भरकम एंट्री गेट के गिरने की संभावना भी बनी रहती है….

कई टन वजनी लोहे के इस एंट्री गेट के नीचे से प्रतिदिन स्कूली बच्चों के दर्जनों वाहनों सहित हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन आते-जाते हैं और खुदा ना खसता अगर कभी आंधी-तूफान के कारण ये स्वागत द्वार गिर गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है….बहरहाल लोगों की सुरक्षा से जुड़े हुए इस बेहद गंभीर मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए मेयर रामपाल सिंह ने एक बार फिर लोहे के इस बेहद वजनी एंट्री गेट को हटवाने का निर्णय लिया है पर अब देखना यह होगा कि मेयर साहब अवैध रूप से निर्मित इस स्वागत द्वार को हटवा पाते हैं अथवा नहीं ?

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments