POORAN RAWAT/EDITOR
देश में आने वाली हर आपदा में लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सिख संगठन के योद्धा इस बार तराई में बसे जनपद उधमसिंहनगर में भी कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान में तन-मन-धन से उतर गए हैं….
बीते 23 मार्च से सिख संगठन के यह सभी योद्धा दिन-रात भूखे-प्यासे,गरीब और असहाय लोगों को भोजन-पानी उपलब्ध कराने के काम में लगे हुए हैं….
सिख संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी तेजिंदर सिंह विर्क, विरेंद्र सिंह सामंती और अमनदीप सिंह के नेतृत्व में युवाओं की यह पूरी टीम रुद्रपुर के आवास विकास गुरुद्वारे में पहले तो प्रातः 6:00 बजे से बड़े ही श्रद्धा भाव से भोजन बनाने का काम करती है और बाद में इस टीम के दूसरे सदस्य भोजन को वितरित करने का काम करते हैं….
प्रतिदिन 1000 भूखे-प्यासे लोगों को सिख संगठन के योद्धा गली-गली,गांव-गांव और सड़कों पर घूम-घूम कर भोजन कराने के काम में लगे हुए हैं….
वरिष्ठ समाजसेवी सीपी शर्मा भी सिख संगठन के इन योद्धाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके हर कार्य में हाथ बंटाने का काम कर रहे हैं….देखिए कितने प्रेम और श्रद्धा भाव से सिख संगठन के यह योद्धा भोजन को साफ-सुथरे तरीके से पैक करने के के बाद भोजन वितरण के कार्य पर निकल रहे है….
निस्वार्थ भाव से आपदा की इस घड़ी में दिन-रात भूखे-प्यासे लोगों को नि:शुल्क भोजन-पानी मुहैया कराने वाले सिख संगठन के इन योद्धाओं को हम भी करते हैं सलाम|