विदेशी शासन के लगभग 200 वर्षों की गुलामी से भारत 15 अगस्त 1947 के मध्य रात्रि को आजाद हुआ था और यही कारण है कि 15 अगस्त के दिन हर साल देश में बड़े ही उत्साह एवं धूम-धाम से आजादी का जश्न मनाया जाता है….भारत को आज ही के दिन 200 से अधिक वर्षों के ब्रिटिश शासन की गुलामी के चंगुल से मुक्ति मिली थी….ब्रिटिश संसद ने 30 जून 1948 तक लॉर्ड माउंटबेटन को भारत को सत्ता साैंपने का आदेश दिया था लेकिन उन्होंने इसकी तारीख 15 अगस्त 1947 पहले ही तय कर दी थी….लॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र घोषित कर दिया और नियंत्रण की बागडोर देश के नेताओं को सौंप दी गई….बताते हैं कि माउंटबेटन ने 15 अगस्त को भारत की आजादी के दिन के तौर पर इसलिए चुना था क्योंकि,इसी दिन सेकेंड वर्ल्ड वार में अंग्रेजी हुकुमत के सामने जापान के आत्मसमर्पण के दो साल पूरे हो रहे थे….इसका क्रेडिट लार्ड माउंटबैटन को ही जाता था,इसलिए उन्होंने भारत को आजाद करने के लिए 15 अगस्त की तारीख को चुना था….
***स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्य***
15 अगस्त 1947 को जब देश को आजादी मिली तब बापू दिल्ली से हजारों किमी दूर बंगाल के नोआखली में थे….महात्मा गांधी हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच हो रही सांप्रदायिक हिंसा को रोकने के लिए धरना पर थे….15 अगस्त 1947 को देश की आजादी का दिन तय किए जाने के बाद जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बापू को चिठ्ठी लिखकर बताया था कि 15 अगस्त को हमारा पहला स्वाधीनता दिवस होगा….आप हमारे बापू हैं,इसमें शामिल होकर आप अपना अमूल्य आशीर्वाद दें पर बापू ने जवाब दिया कि जब कलकत्ता में हिंदू मुस्लिम एक दूसरे की जान ले रहे हैं,ऐसे में मैं जश्न में कैसे शामिल हो सकता हूं….
जवाहरलाल नेहरू ने 14 अगस्त को मध्य रात्रि को वायसराय लॉज मौजूदा राष्ट्रपति भवन से अपना ऐतिहासिक भाषण ‘ट्रिस्ट विद डेस्टनी’ दिया था,जिसे रेडियो से देश के साथ-साथ पूरी दुनिया ने सुना था, हालांकि गांधी जी उस दिन नौ बजे ही सोने चले गए थे….
जब भारत स्वतंत्र हुआ तब गोवा एक पुर्तगाली शासन के अधीन था ….1961 में गोवा भारतीय संघ का हिस्सा बना….इसके अलावा भी कई राज्य उस समय अस्तित्व में नहीं थे,जो बाद में राज्य बनाए गए….स्वतंत्रता के वक्त भारत में 17 प्रांत और 550 से अधिक रियासतें थीं…ब्रिटिश राज से स्वतंत्रता मिलने के बाद ये रियासतें या तो भारतीय संघ या फिर पाकिस्तान में विलय हो गई…..वर्तमान में भारतीय संघ में 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं…. देश के पहले स्वतंत्रता दिवस पर कोई राष्ट्रगान नहीं था….’जन गण मन’ का बांग्ला संस्करण 1911 में लिखा गया था लेकिन इसे हमारे राष्ट्रगान के रूप में 1950 में अपनाया गया….15 अगस्त तक भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण नहीं हुआ था…. इसका फैसला 17 अगस्त को रेडक्लिफ लाइन की घोषणा से हुआ और इस लाइन को ब्रिटिश वकील सर सिरिल रैडक्लिफ ने खींची थी…..
1975 में सिक्किम भारतीय संघ में शामिल होने वाला अंतिम और 22वां राज्य बना….इससे पहले सिक्किम एक भारतीय संरक्षित राज्य था….
**भारत के अलावा दुनिया में ऐसे 5 और देश हैं जो 15 अगस्त को आजादी का जश्न मानते हैं**
रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो-अफ्रीका के इस देश को भी आजादी 15 अगस्त के दिन ही मिली थी…..
साउथ कोरिया भी कभी जापान का गुलाम था लेकिन 1945 में इस देश को आजादी मिली….
कोरिया को भी 15 अगस्त 1945 में साउथ कोरिया के साथ ही आजादी मिली थी…..
लिकटेंस्टीन यूरोप का सबसे छोटा देश है,ये देश छोटा जरूर है लेकिन इसे यूरोप के सबसे अमीर देशों में गिना जाता है….हालांकि ये देश 15 अगस्त को आजाद नहीं हुआ था,ऐसा इसलिए कि ये देश कभी किसी का गुलाम रहा ही नहीं पर इस देश का नेशनल डे 15 अगस्त को मनाया जाता है….
बहरीन को 15 अगस्त 1971 के दिन आजादी मिली थी और ये देश भी ब्रिटिश सरकार का गुलाम था साथ ही इस पर ईरान का भी कंट्रोल था….इस छोटे से देश ने आजादी के बाद सफलता के कई मुकाम हासिल किये…..वैसे तो इस देश को आजादी 15 अगस्त को मिली थी लेकिन ये अपना इंडिपेंडेंस डे 16 दिसंबर को मनाता है,जब देश के पहले रूलर ने अपना सिंहासन संभाला था।