उत्तराखंड के जंगलों को अवैध कब्जों से मुक्त करने के अभियान के तहत आज हल्द्वानी स्थित वेस्टर्न सर्किल के अंतर्ग हल्द्वानी,रामनगर, तराई फॉरेस्ट के तीन डिविजन क्षेत्र से आज 222 एकड़ वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए वन अधिकारियों ने अतिक्रमण कार्यों को जंगल से बाहर खदेड़े दिया….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर युद्ध स्तर पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान की मॉनिटरिंग खुद वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक कर रहे है….
उधर आज वन भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अधिकारी डॉ.पराग मधुकर धकाते ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान में पिछले तीन दिन में सैटेलाइट साक्ष्यों के आधार पर अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है…वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग हर घंटे 3 एकड़ जंगल को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है….
इसके अलावा डॉ.पराग मधुकर धकाते ने यह भी बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व से आज एक 1 हेकटेयर जंगल की जमीन खाली करवाई गई है….इसके अलावा केदारनाथ वन प्रभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग 109 के मध्य दुग्तम तोक वन पंचायत मरोडा (दिवालीखाल) में अतिक्रमण कर बनाए जा रहे एक ढाबे को भी आज वन कर्मियों के द्वारा मौके पर पहुंच कर हटाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है और इसके अतिरिक्त गढ़वाल वन प्रभाग के दिवा रेंज में वन भूमि पर अवैध तरीके से बनाई गई 10 दुकानें भी आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटा दिया गया है।
**देहरादून:CM धामी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान ने पकड़ी रफ़्तार,अकेले वेस्टर्न सर्किल के 77 हेक्टेयर जंगल हुए कब्जा मुक्त**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on