हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज रुद्रपुर में भी अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर जोरदार प्रदर्शन किया….अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज रुद्रपुर के जिला न्यायालय परिसर में जिला बार एसोसिएशन से जुड़े सभी अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की….इस दौरान मौके पर उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत भी मौजूद रहे….
अधिवक्ताओं ने रुद्रपुर के जिला न्यायालय परिसर में प्रदर्शन कर यूपी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोपी अलोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है….उधर आज अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के कारण हल्द्वानी उप कारागार से कैदियों को लेकर रुद्रपुर आने वाले पुलिस कर्मियों के वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा….
रुद्रपुर न्यायालय परिसर में आज जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी तिवारी और पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडे के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हापुड़ में वकीलों पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर यूपी पुलिस की जमकर निंदा की….साथ ही अधिवक्ताओं ने बीते दिनों काशीपुर और सितारगंज में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे के विरोध में उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी रोष व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस पर अधिवक्ताओं का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया….
(DCS रावत,अध्यक्ष उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन)
अधिवक्ताओं के प्रदर्शन में पहुंचे उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने यह साफ कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की अधिवक्ता संघ निंदा करता है,साथ ही डीसीएस रावत ने यह भी साफ कहा कि बीते दिनों जिस तरह से काशीपुर और सितारगंज में भी उत्तराखंड पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है उसकी भी अधिवक्ता संघ निंदा करता है….
(MP तिवारी,अध्यक्ष,जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंहनगर)
डीसीएस रावत ने कहा कि उत्तराखंड और यूपी में पुलिस की अधिवक्ताओं पर की गई कार्रवाई का अधिवक्ता संघ के साथ-साथ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन भी विरोध करता है….हम आपको बता दें कि यूपी पुलिस ने बीते 29 अगस्त को वकीलों पर तब लाठीचार्ज किया था जब वे एक महिला वकील और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करने का विरोध कर रहे थे….
(दिवाकर पांडे,पूर्व अध्यक्ष,जिला बार एसोसिएशन ऊधमसिंहनगर)
उधर रुद्रपुर सहित प्रदेश के सभी जनपदों में आज हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया,इस दौरान कोर्ट में चलने वाले दैनिक न्याय कार्य भी प्रभावित रहे।