Tuesday, December 24, 2024
WhatsAppImage2024-11-13at73953PM
WhatsAppImage2024-11-13at73955PM1
03
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM
WhatsAppImage2024-11-13at73954PM1
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्य**रुद्रपुर:पूर्व प्रधान राकेश चतुर्वेदी के बेटे ने बढ़ाया परिवार और जिले का...

**रुद्रपुर:पूर्व प्रधान राकेश चतुर्वेदी के बेटे ने बढ़ाया परिवार और जिले का मान,पिता की पुण्यतिथि पर होनहार बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट**

कौन कहता है आसमाँ में सुराख नहीं होत,एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों’ कुछ ऐसा ही एक कारनामा उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर के छोटे से गांव फौजी मटकोटा के रहने वाले शिवम चतुर्वेदी ने कर दिखाया है….पिता की पुण्यतिथि पर जब किसी परिवार का बेटा ऑफिसर बने तो वह पल पूरे परिवार के लिए बड़ा भावुक पल होता है….ऐसा ही एक वाक्या आज चेन्नई ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में दिखाई दिया,जहां उत्तराखंड के तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर के फौजी मटकोटा के पूर्व प्रधान राकेश चतुर्वेदी के पुत्र शिवम चतुर्वेदी ने आज चेन्नई ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पासिंग आउट परेड के बाद जब भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बनकर बाहर निकले तो उनके परिजनों की आंखें भर आई….


शिवम ने आज भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने छोटे से गांव फौजी मटकोटा के साथ-साथ जिले का मान भी पूरे देश में बढ़ा दिया है….हम आपको बता दें कि जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर स्थित ग्राम मटकोटा में शिवम का जन्म 27/11/1996 को हुआ था और महज 10 वर्ष की आयु में आज ही के दिन यानी 9 सितंबर शिवम के पिता राकेश चतुर्वेदी की मौत हो गई थी….आज जब पिता की पुण्यतिथि पर बेटा अफसर बना तो मां की आंखें भर आई….शिवम के परदादा रुद्रीदत्त चतुर्वेदी भी फौज में थे और दादा ब्रह्मानंद चतुर्वेदी एक शिक्षक थे….

शिवम के पिता राकेश चतुर्वेदी गांव के प्रधान थे और अपने दम-खम के कारण आसपास के क्षेत्र में उनकी अच्छी धमक थी पर दुर्भाग्य से आज ही के दिन शिवम के पिता की मृत्यु हो गई थी….हम आपको बता दें कि शिवम ने 12वीं तक की शिक्षा रुद्रपुर के सेंट मैरी स्कूल से ग्रहण की थी और उसके बाद इनका द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में सिलेक्शन हो गया था,जहां से शिवम बतौर केमिकल इंजीनियर बनकर बाहर निकले थे….

दरअसल शिवम बचपन से ही सेना में ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहते थे लिहाजा केमिकल इंजीनियर बनने के बाद भी शिवम ने अपनी तैयारी जारी राखी और आखिरकार वर्ष 2022 में कंबाइंड डिफेंस सर्विस का एक्जाम क्रैक करने के बाद चेन्नई ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में इनका प्रवेश हुआ और आज पासिंग आउट परेड के बाद शिवम भारतीय सेवा में बतौर लेफ्टिनेंट बन गए हैं….आज चेन्नई ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड में शिवम की माता एवं पूर्व प्रधान विजया चतुर्वेदी,भाई सत्यम,हर्षित चतुर्वेदी और बहन सृष्टि भी मौजूद रही….

हम आपको बता दें कि शिवम का परिवार भी देश सेवा से जुड़ा हुआ है और शिवम के एक चाचा दिल्ली पुलिस में जबकि दूसरे चाचा उत्तराखंड पुलिस में तैनात हैं उधर शिवम के सेना में अफसर बनने पर आज समाजसेवी जेबी सिंह,वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,पूर्व बसपा विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,किच्छा कृषि मंडी समिति के अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल,बार एसोसिएशन ऊधमसिंहनगर के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडे,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गणेश उपाध्याय,उत्तराखंड बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरीश नेगी,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी बधाई दी है।

Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Pooran Rawat (Master of Mass Communication) In Associate with Shri Badri Kedar Media House
Address : RH-61, Second Floor, Metropolis Mall, Nainital Road, Rudrapur (U.S.Nagar) Uttarakhand - 263153
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments