बीते 28 अगस्त को सितारगंज-किच्छा रोड पर सिरसा मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी….जिस कारण अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और मौके पर ही ट्रैक्टर ट्राली सवार छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई,जबकि 3 दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए,जिन्हें रुद्रपुर के कई निजी अस्पतालों,जिला चिकित्सालय और सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है….
अब जरा गौर से इस वीडियो को देखिए कैसे सितारगंज-किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरसा चौकी के पास स्थित ग्रीन रिजॉर्ट के सामने बने कट से जब ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने ट्रैक्टर को मोड़ने का प्रयास किया तो उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे कंटेनर ने ट्राली को टक्कर मार दी,जिससे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई,जिनमें तीन नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं….दरअसल बीते 28 अगस्त को सितारगंज विधानसभा के शक्तिफार्म स्थित बसगर गांव से 50 से अधिक श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर किच्छा स्थित एक गुरुद्वारे में जा रहे थे पर सिरसा चौकी के पास उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई….
उधर इस भीषण दुर्घटना की जानकारी जैसे ही सितारगंज के स्थानीय भाजपा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को मिली वो अपना कोयंबटूर का दौरा तत्काल रद्द कर कुछ ही घंटों में कोयंबटूर से सितारगंज पहुंच गए और आज सौरभ बहुगुणा रुद्रपुर के कई निजी अस्पताल और जिला चिकित्सालय में भर्ती दुर्घटना में घायल लीगों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे….
रुद्रपुर में घायलों का हाल जानने के बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना…साथ ही सौरभ बहुगुणा ने यह साफ कहा कि घायलों की हर संभव मदद के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है और मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर प्रकार की मदद मुहैया कराई जाएगी….कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने यह भी कहा कि दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी और उन्हें बेहतर इलाज की सभी सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी।