कहते हैं मौत किसी न किसी बहाने आती है और न जब मौत आनी होती है तो आदमी ना चाहते हुए भी कुछ गलत कर बैठता है….कुछ ऐसा ही आज रुद्रपुर में देखने को मिला….जब रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर अपने साइड पर चल रहा एक साइकिल सवार अचानक देखते ही देखते अपनी साइकिल को लेकर बीच सड़क पर पहुंच गया और सड़क पर आ रहे एलआईयू इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी की कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया….घायल साइकिल सवार को मानवता का परिचय देते हुए जब LIU इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी अपनी कार में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने घायल श्रमिक को मृत घोषित कर दिया,जिसके बाद मृतक श्रमिकों के परिजनों ने घंटों रुद्रपुर के जिला चिकित्सालय में हंगामा काटा….
अब जरा इस वीडियो को गौर से देखिए कैसे रुद्रपुर-नैनीताल रोड पर मेट्रोपोलिस मॉल से पंतनगर सिडकुल की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे-किनारे चलने के दौरान एकाएक ये साइकिल सवार पलक झपकते ही सड़क पर आ जाता है और काफी व्यस्त रहने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के बीचो-बीच आने से साइकिल सवार कार की चपेट में आकर सड़क पर गिर जाता है….बहरहाल इस पूरे मामले पर एसएसपी ने एक प्रेस वार्ता कर यह साफ कहा है कि मृतक श्रमिक के परिजनों के प्रति उनकी सहानुभूति है और इस पूरे मामले पर गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी …. इस दुर्घटना की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी जारी की है….साथ ही SSP ने यह भी साफ कहा कि अगर मृतक के परिजन चाहेंगे तो उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस इस पूरे मामले पर मुकदमा भी दर्ज कर लेगी….इस पूरे मामले पर जब हमने LIU इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी से बात की तो उन्होंने साफ कहा कि वह राष्ट्रीय राजमार्ग से अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी एकाएक एक साइकिल सवार सड़क के किनारे से बीच सड़क पर पहुंच गया और उनकी कार से टकरा गया,जिस कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया….कुल मिलाकर के पूरे मामले में इस दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद यह कहां जा सकता है कि अक्सर सड़क पर जो भी दुर्घटना होती है उस पर लोग बिना कुछ सोचे समझे तुरंत बड़े वाहन चालक को जिम्मेदार ठहरा देते हैं और यह देखने का प्रयास नहीं करते हैं कि असल में दुर्घटना के लिए जिम्मेदार कौन था।