सरकारी जमीन और सरकारी तालाबों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इन दिनों जिला प्रशासन पूरे जिले में बहुत ही सख्ती के साथ व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है…उधर अब जल्द ही जिला प्रशासन सरकारी चकरोड पर कब्जा करने वाले कॉलोनाइजर और बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है….
हम आपको बताते हैं कि केवल रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत कई ऐसे कॉलोनाइजर हैं जिन्होंने सरकारी चकरोड पर को बंद कर एक प्रकार से चकरोड पर अवैध कब्जा कर लोगों का रास्ता बंद करने का दुस्साहस किया है….जिसमें गंगापुर रोड,तीनपानी रोड,दिनेशपुर रोड और काशीपुर रोड पर काम करने वाले कई कॉलोनाइजर शामिल है…
अभी हाल ही में जिला प्रशासन ने काशीपुर रोड पर स्थित एक बिल्डर की कॉलोनी में चकरोड पर हुए अवैध कब्जे को भी अतिक्रमण मुक्त कराया था….चकरोड और सरकारी भूमि पर कब्जा करने वास्तुकार पर कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासन पैमाइश करवाकर सरकारी चकरोड को कब्जा मुक्त करवाने के बाद आरोपी बिल्डरों और कॉलोनाइजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगा।
रुद्रपुर:अब चकरोड पर कब्जा करने वाले कॉलोनाइजर और बिल्डरों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा प्रशासन
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on