तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में वैसे तो दर्जनों की संख्या में सक्रिय भूमाफिया बीते कई वर्षों से कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं पर अवैध कॉलोनी के कारोबार में अब राजस्व विभाग में तैनात एक रजिस्ट्रार कानूनगो की पत्नी का नाम प्रकाश में आया है…. दरअसल रुद्रपुर के ग्राम शिमला बहादुर में स्थित अटरिया-आनंदपुर रोड पर स्थित 1 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित करने को लेकर ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल ने काशीपुर में रजिस्ट्रार कानूनगो के पद पर तैनात राकेश साह की पत्नी मंजू साह सहित 6 लोगों को नोटिस जारी किया है….असल में जिस स्थान पर आरोपियों द्वारा अवैध रूप से 1 एकड़ भूमि पर कॉलोनी विकसित की जा रही है,वो एकदम पंतनगर सिडकुल से लगी हुई भूमि है….देखिए कैसे सिडकुल से लगी हुई इस भूमि पर अवैध रूप से सीसी सड़क का निर्माण भी कर दिया गया है और सूत्रों की माने तो इस अवैध कॉलोनी मौजूद कुछ प्लॉट को बेच भी दिया गया है।
विकास प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस में यह साफ लिखा है कि ग्राम शिमला बहादुर के खेत नंबर 131 में 1 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी के विकास हेतु मौके पर आरसीसी सड़कों का निर्माण किया गया है,जबकि संबंधित जमीन का नक्शा भी अभी विकास प्राधिकरण से पास नहीं है….जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वाले रजिस्ट्रार कानूनगो की पत्नी मंजू साह,जीवन राम,मनोज स्वर्णकार,मुकेश स्वर्णकार,मोहन स्वर्णकार और मालती स्वर्णकार को नोटिस जारी कर मौके पर तुरंत संबंधित अवैध कॉलोनी का निर्माण कार्य को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं….जिला विकास प्राधिकरण ने रजिस्ट्रार कानूनगो की पत्नी सहित 6 लोगों को जारी किए गए नोटिस की प्रतिलिपि अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर,तहसीलदार रुद्रपुर,उपनिबंधक रुद्रपुर और थानाध्यक्ष रुद्रपुर को भी प्रेषित की है….
इस पूरे मामले पर जब हमने रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश साह से संपर्क कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया…. दरअसल नियमानुसार किसी भी जिले में एक-एक इंच सरकारी जमीन की देखरेख का जिम्मा पटवारी और कानूनगो का होता है और जब रजिस्ट्रार कानूनगो की पत्नी खुद ही अवैध कॉलोनी के कारोबार में लिप्त हो तो रजिस्ट्रार कानूनगो की भूमिका भी सवालों के घेरे में खुद ब खुद आ जाती है….कुल मिलाकर इस पूरे मामले को देखने के बाद एक बात तो साफ है कि जब खुद एक रजिस्ट्रार कानूनगो की पत्नी अवैध कॉलोनी के कारोबार में लिप्त हैं,तो जिले के अन्य क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों का कारोबार करने वाले भू माफियाओं की तो निश्चित तौर पर पोबारा हो रही होगी।
रुद्रपुर:अवैध कॉलोनी निर्माण पर 1 रजिस्ट्रार कानूनगो की पत्नी सहित 6 लोगों को जिला विकास प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on