रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम बिंदुखेड़ा की लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित हो रहे हैं अवैध अलास्का रेजिडेंसी पर आखिरकार जिला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल गया है…इस अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर होने वाले समस्त व्यय भी अब जिला विकास प्राधिकरण संबंधित कॉलोनाइजर से भू-राजस्व की भांति वसूलेगा…
जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार सतपाल यादव नामक एक कॉलोनाइजर द्वारा बिंदु खेड़ा रोड पर स्थित लगभग 5 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से अलास्का रेजिडेंसी नामक एक कॉलोनी विकसित की जा रही थी और 13/3/2019 से इस अवैध कॉलोनी का सबसे पहले विकास प्राधिकरण की टीम ने चालान किया था…तब से लेकर ये पूरा मामला वाद के रूप में विकास प्राधिकरण की कोर्ट में विचाराधीन था और प्राधिकरण से ध्वस्तीकरण का आदेश जारी होने के बाद ही इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है…
उधर प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार बिंदुखेड़ा की जिस भूमि पर विकास प्राधिकरण ने अवैध अलास्का रेजिडेंसी को ध्वस्त किया है वो भूमि कागजों में किसी मुकेश जैन के नाम दर्ज है…उधर प्राधिकरण के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो आगामी मार्च माह के अंत तक विकास प्राधिकरण का बुलडोजर 8 अन्य अवैध कॉलोनीयों पर भी गरजेगा…बहरहाल विकास प्राधिकरण के इस कार्रवाई से फिलहाल अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है।