रुद्रपुर नगर निगम के प्रति विहार फाजलपुर महरौला क्षेत्र में विकसित हो रही दो अवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण का बुलडोजर चल गया है,लगभग चार-चार एकड़ भूमि पर विकसित हो रही इन दोनों अवैध कॉलोनी को आखिरकार विकास प्राधिकरण की टीम ने 2 जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा दिया है…फाजलपुर महरौला क्षेत्र के खसरा नंबर 145 और 149 में विकसित हो रही इन अवैध कॉलोनी के खिलाफ विकास प्राधिकरण ने हितबद्ध व्यक्ति बालकराम,जितेंद्र,गुरप्रीत और मनजीत कौर को नोटिस जारी कर दोनों अवैध कॉलोनियों को आखिरकार ध्वस्त कर दिया है…
(लालपुर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी)
उधर लालपुर,रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर लगातार कुकुरमुत्तों की तरह पनप रहीं अवैध कॉलोनियों पर न जाने क्यों प्राधिकरण मेहरबान दिखाई दे रहा है…गंगापुर रोड पर तो अवैध कॉलोनियों का मकड़जाल ऐसा फैला है कि एक बार जो उसमें फंस जाए तो चाह कर भी बाहर नहीं निकल सकता…उधर रुद्रपुर के ग्राम मालसा और मालसी में भी कृषि भूमि पर स्टांप चोरी कर लगातार भू माफिया अवैध कालोनी विकसित कर रहे हैं…
हालांकि उत्तराखंड में लागू हुई नए भू-कानून के बाद राज्य में अवैध कॉलोनियों के कारोबार में इन दोनों कुछ मंदी का दौर चल रहा है…उधर लालपुर,रुद्रपुर और दिनेशपुर रोड पर भी भू माफिया सरकारी नदी नालों पर अवैध कब्जा कर लगातार अवैध कालोनियां विकसित करने का काम कर रहे हैं पर न जाने क्यों इन क्षेत्रों में प्रशासन और प्राधिकरण की तिरछी नजर क्यों नहीं पहुंच रही है…
लाखों रुपए का स्टांप शुल्क चोरी कर कालोनाईज़रों द्वारा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही इन अवैध कॉलोनियों में अपने खून पसीने की कमाई फसाने वाले आम लोगों से जिला विकास प्राधिकरण ने यह अपील की है प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की गई कॉलोनियों में ही प्लॉट अथवा मकान खरीदें नहीं तो आने वाले समय में गलत निवेश करने वाले संबंधित व्यक्तियों को काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और तो और अवैध कॉलोनियों ग्राहकों को ना तो मकान बनाने के लिए बैंक फाइनेंस करेगा और ना ही मकान का नक्शा प्राधिकरण से पास होगा…
लिहाजा आप लोग भी अपने खून पसीने की पूंजी का निवेश जमीनों में बहुत ही सोच समझकर निवेश करें नहीं तो आप लोगों को भी भविष्य में अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।