तराई में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ की लोकप्रियता का ग्राफ अब राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में भी लगातार बढ़ रहा है….बीते रविवार को रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में 41 जोड़ों के सामूहिक विवाह के सर्वव्यवस्था प्रमुख रहे भारत भूषण चुघ ने यह साफ कहा है कि समाजसेवा मेरा प्रमुख लक्ष्य है और इसी राह पर मैं चलता रहूंगा….चुघ ने यह भी साफ कहा कि धरातल पर बदलाव लाने के लिए राजनीति सबसे सशक्त माध्यम है और राजनीति के द्वारा हम समाज के दबे-कुचले लोगों के साथ-साथ उपेक्षित समुदायों को भी ऊपर उठाते हुए सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर सकते है….
एक व्यापक बदलाव लाने का जो कार्य,बड़े से बड़े वेतन वाली प्रतिष्ठित नौकरी करके भी नहीं किया जा सकता है उसे राजनीति के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है और राजनीति हमें सामाजिक न्याय के ऐसे बदलाव का सजग प्रहरी बना सकती है जो,समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अत्यन्त आवश्यक है….हम आपको बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी भारत भूषण चुघ अपनी कार्य कुशलता के दम पर राज्य के एकल अभियान के अभ्युदय क्लब के खेलकूद प्रभारी, डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष,जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ़ ऊधमसिंहनगर के जिला अध्यक्ष,लगोरी एसोसिएशन का और युवा पंजाबी सभा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी विराजमान है… दरअसल समाज के लिए कुछ अच्छा करने का जज्बा हर किसी में होना चाहिए,जो लोग समाज सेवा करते हैं वो सदैव प्रसन्न रहते हैं और समाज में उनका नाम होता है…समाज सेवा का दूसरा बड़ा लाभ यह है कि इससे पुण्य की प्राप्ति भी होती है….
भारत भूषण ने बीते रविवार को हुए सफल सामूहिक विवाह के समापन के बाद यह कहा कि 18 फरवरी को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुए 41 जोड़ों के सामूहिक विवाह को सकुशल संपन्न करना एक बड़ी जिम्मेदारी थी और आने वाले समय में इसे और वृहद रूप दिया जाएगा…ट्रांजिट कैंप में हुए सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर भारत भूषण चुघ ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभा कर वर वधु को आशीर्वाद देने वाले सभी साधु संतों,संस्थाओं समेत तमाम लोगों का आभार जताया…. सामूहिक विवाह के सर्वव्यवस्था प्रमुख भारत भूषण चुघ और लघु उद्योग व्यापार मंडल ट्रांजिट कैंप के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक संजीव गुप्ता ने यह भी बताया कि ट्रांजिट कैंप में 41 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराने में कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग एवं प्रतिभाग कर अपना अमूल्य समय भी दिया था….जिस कारण सामूहिक विवाह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ और सभी बेटियों को शुभाशीष देकर विदाई दी गई….सामूहिक विवाह के सभी अनुष्ठान गायत्री परिवार की ओर से संपन्न कराए गए थे….
भारत भूषण चुघ और संजीव गुप्ता ने सामूहिक विवाह के सफल आयोजन पर महामंडलेश्वर धर्मदेव जी महाराज पटौदी हरियाणा, स्वामीनारायण चैतन्य,दूधिया बाबा शिवानंद जी महाराज,बालाजी मंदिर बिलासपुर के महंत अशोक दास,बालाजी मंदिर भूत बंगला के महंत रामदास,पिपली जंगल के महंत शोभानंद जी महाराज,आनंदपुर कुटिया आश्रम के कंचन भाई जी समेत सहयोगी संस्थाएं खाटू श्याम समिति, अग्रवाल महासभा,जिंदगी जिंदाबाद,सुंदरकांड महिला मंडल श्री बालाजी मंडल सेवा समिति,भजन गायक कपिल भार्गव,पुलिस-प्रशासन,नगर निगम,समस्त मीडिया कर्मी,ट्रांजिट कैंप की सम्मानित जनता,सनातन धर्म सभा,गुरुद्वारा कमेटी,बद्री केदार सेवा मंडल,योगी सेना,वंदे मातरम् ग्रुप, हिंदू रक्षा दल,विकास बंसल,अशोक शाह,सुरेंद्र गुप्ता,कमलदीप सोनकर, विकास आर्य,रागिनी मिश्रा,मधु डे,दीपू गुप्ता,पप्पू राजपूत,शिवकुमार सागर,सनी पासवान,राज कोली,अभिषेक निरंकारी,विजय मान सिंह, अमित गोड और राजीव कुमार का भी आभार जताया है।
**रुद्रपुर:राजनीति के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी लगातार बढ़ रहा भारत भूषण चुघ का ग्राफ**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on