रुद्रपुर नगर निगम का महापौर यानी माननीय मेयर बनने का सपना देखने वाले कांग्रेसी नेता इस बार करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी जनता का वोट अपने पक्ष में नहीं कर पाए उधर मतदाताओं ने भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा पर विश्वास जताते हुए महापौर की कुर्सी उन्हें सौंप दी है और लगभग 11000 वोटो से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर नगर निगम में मेयर की सीट पर हैट्रिक लगाने में भी सफलता हासिल कर ली है… उधर मेयर बनने के लिए दर-दर माथा टेकने और चुनावी सभाओं में बड़ा-बड़ा फेंकने के बाद भी कांग्रेस प्रत्याशी को मेयर की चेयर नहीं मिल पाई…
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफी करीबी माने जाने वाले विकास शर्मा को जनता ने रुद्रपुर नगर निगम का मेयर बनाकर एक बार फिर कांग्रेस के प्रति अविश्वास की जता दिया है…राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो इस बार कांग्रेस पार्टी ने जनता में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले मजबूत फेस के प्रत्याशी के स्थान पर विवादित छवि वाले अपने एक पार्षद को ही मेयर का टिकट दे दिया ऊपर से कांग्रेसी नेताओं की आपसी गुटबाजी ने आग में घी का काम किया और करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी कांग्रेसी नेताजी का सपना केवल सपना ही बन कर ही रह गया…
दरअसल बीते विधानसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने लगातार तीसरी बार रुद्रपुर में विधायक की सीट पर कब्जा जमा कर हैट्रिक लगाई थी उसे देखकर राजनीतिक विश्लेषक पहले ही मान रहे थे कि रुद्रपुर नगर निगम की सीट पर विधानसभा की तर्ज पर भाजपा की हैट्रिक लगना तय है और हुआ भी वही, भाजपा ने क्लीन स्वीप करते हुए रुद्रपुर में लगभग 11000 वोटो से जीत की हैट्रिक लगाते हुए एक बार फिर मेयर की सीट पर अपना मजबूत कब्जा जमा लिया है …उधर चुनाव में शिकस्त मिलने के बाद अब बेचारे नेताजी चारों तरफ घूम-घूम कर दे रहे दुहाई,नहीं हुई हमारी कहीं भी सुनवाई और तो और चुनाव के चक्कर में बेचारे नेताजी की डूब गई करोड़ों की करोड़ों की काली कमाई…अब दबी जुबा में हर तरफ नेता जी दे रहे वही रटी रटाई,सत्ता के हनक की दुहाई।
रुद्रपुर:नहीं चला धनबल,जनता ने दिखाया वोट का आत्मबल…मतदाताओं ने विकास पर जताया विश्वास,मेयर सीट पर BJP ने लगाई जीत की हैट्रिक
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on