जनपद ऊधमसिंहनगर के बाजपुर तहसील क्षेत्र के पटना फार्म के पास एनएच 74 पर बने नवनिर्मित “द न्यू हाईवे किंग फैमिली रेस्टोरेंट” का आज पूर्व भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने उद्घाटन कर दिया है….इस दौरान मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश शुक्ला के साथ बाजपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह,पंकज शर्मा,रेस्टोरेंट मालिक मनीष कश्यप और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे….
लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बने उच्च गुणवत्ता युक्त रेस्टोरेंट का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का बाजपुर के स्थानीय भाजपा नेताओं में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया….उधर पटना फार्म के पंकज शर्मा के नेतृत्व में शर्मा बंधुओं ने मौके पर पहुंचकर भाजपा नेता राजेश शुक्ला को अंग वस्त्र भेंट कर गर्मजोशी से उनका स्वागत भी किया….
रेस्टोरेंट्स उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अतिथियों और रेस्टोरेंट्स संचालक को बधाई देते हुए यह साफ कहा कि रेस्टोरेंट का खुलना क्षेत्र की समृद्धि का द्योतक है और राष्ट्रीय राजमार्ग पर उच्च गुणवत्ता युक्त रेस्टोरेंट के खुलने से आसपास के क्षेत्र के लोगों के साथ- साथ यात्री भी परिवार के साथ आकर यहां शुद्ध रूप से शाकाहारी “द न्यू हाईवे किंग फैमिली रेस्टोरेंट” में अच्छे और लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं….
उधर रेस्टोरेंट मालिक मनीष कश्यप ने बताया कि ग्राहकों को रेस्टोरेंट में चाइनीज आइटम के साथ शुद्ध रूप से शाकाहारी भोजन और लजीज खाने का स्वाद दिया जाएगा…. इसके अलावा रेस्टोरेंट में पार्किंग की बेहतरीन सुविधा के साथ-साथ बर्थडे,किटी पार्टी और शादी सालगिरह जैसे परिवारिक कार्यक्रमों के लिए भी पर्याप्त स्पेस है,जहां ग्राहक परिवार साथ आकर एंजॉय कर सकते हैं….
बाजपुर दोराहा से लगभग 3 किलोमीटर पहले पटना फार्म के ठीक सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर नवनिर्मित “द न्यू हाईवे किंग रेस्टोरेंट” के उद्घाटन कार्यक्रम में आज भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह,भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिवांश लूथरा,आशीष शुक्ला,राजेश सैनी,विमल शर्मा,संजीव चौहान,सुरेंद्र त्यागी,बीड़ी कांडपाल यशपाल राजहंस,बलदेव सिंह,आशीष ठाकुर,डॉ.गुरप्रीत सिंह,ओमप्रकाश अग्रवाल,मूल शंकर शास्त्री,महेंद्र सिंह संजीव चौहान,विकास कुमार और परविंदर विर्क सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे…
रेस्टोरेंट्स उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बाजपुर के ग्राम भजुवा नगला में स्थित गुरुद्वारा साहिब में आयोजित हुए अखंड पाठ में पहुंचकर शीश नवाया और क्षेत्र में खुशहाली की अरदास की….इस दौरान गुरूद्वारा कमेटी ने सरोपा भेट कर पूर्व विधायक को सम्मानित किया,महा जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने बाजपुर चीनी मिल के अतिथि गृह में पार्टी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वर्ष 2024 में एक बार फिर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया।
*ऊधमसिंहनगर:पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बाजपुर में बने नवनिर्मित The New Highway King Family Restaurant का किया उद्घाटन*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on