जिले के पंतनगर स्थित सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में स्क्रैप के काले कारोबार को लेकर इन दोनों दो गुटों की ओर से रंगदारी और हिस्सेदारी के आरोप प्रत्यारोप का ऑडियो वायरल होने के बाद अब स्क्रैप का कारोबार करने वाले दो गुटों के बीच स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व को लेकर ठन गई है…हम आपको बता दें कि पंतनगर सिडकुल क्षेत्र में वर्तमान समय में दो दर्जन से अधिक लोग स्क्रैप के बड़े कारोबार से जुड़े हुए हैं और स्क्रैप के कारोबार से जुड़े ज्यादातर मामलों में जिस फैक्ट्री से स्क्रैप निकलता है उस फैक्ट्री परिसर में लगे कांटे पर स्क्रैप के वजन में कुंतल के हिसाब से हेरा-फेरी कर जहां एक तरफ स्क्रैप कारोबारी मोटी काली कमाई करता है,वहीं दूसरी तरफ संबंधित फैक्ट्री के अधिकारी अथवा कर्मचारी और कुछ मामलों में सुरक्षा कर्मी भी मलाई काटते हैं…दरअसल स्क्रैप कारोबारी सबसे पहले कंपनी के निर्धारित रेट से ऊपर जाकर टेंडर की बोली लगाते हैं और ऊंचे दाम पर टेंडर लेने के बाद संबंधित फैक्ट्री के कुछ अधिकारियों अथवा कर्मचारियों की मिली भगत से कंपनी परिसर में लगे धर्म कांटे पर दर्जनों कुंतल स्क्रैप को कागजों पर महज कुछ कुंतल ही दर्शा कर प्रत्येक राउंड में लाखों रुपए की हेरा फेरी कर देते हैं,जिसमें कंपनी को तो नुकसान उठाना पड़ता है पर स्क्रैप कारोबारी की मौज आ जाती है….
हम आपको बता दें कि अभी बीते कुछ माह पूर्व नोएडा पुलिस ने स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना की करीब 100 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी को सीज कर दिया था…नोएडा के दादरी से दुबई तक रवि काना का स्क्रैप का कला साम्राज्य फैला हुआ था,रवि काना यूपी के सबसे कुख्यात गैंग्सटर सुंदर भाटी का जानी दुश्मन है… दरअसल रवि काना 12 साल पहले कबाड़ी का काम करता था और देखते ही देखते उसने कई सौ करोड़ रुपए का साम्राज्य खड़ा कर दिया…वर्ष 2015 में रवि काना के भाई हरेंद्र पर सुंदर भाटी ने हमला करवाकर उसकी हत्या करवा दी और इसी मामले को लेकर जिस दौरान रवि काना को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी उसी दौरान रवि काना ने अवैध बसूली और स्क्रैप डीलिंग के धंधे से अपराध की दुनिया में अपना बड़ा नेटवर्क खड़ा कर दिया था…अब आप समझ गए होंगे कि स्क्रैप की काली कमाई से जब एक आम आदमी 10 सालों में 100 करोड़ से भी अधिक का मालिक बन सकता है तो स्क्रैप के काले कारोबार पर कब्जे को लेकर साम दाम दंड भेद के साथ-साथ गुणा-गणित में माहिर लोग किसी हद तक भी जा सकते हैं…
बहरहाल पंतनगर में जिस तरह से स्क्रैप के काले कारोबार में पैसे वाले कारोबारी,पॉलीटिशियन,पावरफुल लोग और पेशेवर गैंगस्टर इंवॉल्व हो रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यहां स्क्रैप के काले कारोबार को लेकर कभी भी दो गुटों के बीच गैंगवार हो सकती है…हम आपको बता दें कि पंतनगर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में चार पहिया और दो पहिया वाहन बनाने वाली 3 बड़ी फैक्ट्री मौजूद हैं, जिनकी दर्जनों की संख्या में यहां वेंडर फैक्ट्रियां भी यहां मौजूद हैं…इसके अलावा लालपुर में ट्रैक्टर बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री भी कार्यरत है और इन चारों फैक्ट्री से जुड़ी वेंडर फैक्ट्रियों के साथ-साथ अन्य दर्जनों की संख्या में फैक्ट्रियों से भी यहां प्रतिमाह हजारों कुंतल स्क्रैप निकलता है…जैसा कि हमने आपको बताया है कि स्क्रैप के काले कारोबार में ज्यादातर स्क्रैप बेचने वाली संबंधित फैक्ट्री के अधिकारी अथवा कर्मचारी की मिली भगत से ही स्क्रैप कारोबारी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की काली कमाई कर रहे हैं और यही कारण है कि अब इस स्क्रैप के काले कारोबार की बहती गंगा में हर पावरफुल व्यक्ति गोता लगाने का प्रयास कर रहा है…रुद्रपुर में बीते 2 वर्षों में स्क्रैप के कारोबार में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर अब तक कई घटनाएं घटित हो चुकी है और अगर समय रहते स्क्रैप के काले कारोबार पर पुलिस ने मजबूती से शिकंजा नहीं कसा तो निश्चित तौर पर भविष्य में यहां स्क्रैप का काला कारोबार करने वाले गुटों के बीच गैंगवार होने की पूरी-पूरी संभावना है।
रुद्रपुर:कहीं गैंगवार का रूप ना ले स्क्रैप का काला कारोबार…
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on