जी हां,इसे चिराग तले अंधेरा ही कहेंगे कि रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर सब्जी मंडी के ठीक सामने स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय और आवासीय परिसर में इन दिनों चारदीवारी यानी बाउंड्रीवॉल बनाने का निर्माण कार्य चल रहा है पर निर्माण कार्य में पुरानी ईंटों का इस्तेमाल कर गुणवत्ता विहीन बाउंड्रीवॉल का निर्माण किया जा रहा है,जबकि निर्माण स्थल से चंद कदम की दूरी पर खुद सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ-साथ अधीक्षण अभियंता का कार्यालय भी बाउंड्रीवॉल के अंदर ही मौजूद है,बावजूद इसके धड़ल्ले से यहां बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य में घटिया और पुरानी ईटों का इस्तेमाल हो रहा है…इस पूरे मामले पर जब हमने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी पांडे से बात की तो उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य सिंचाई विभाग के द्वारा नहीं करवाया जा रहा है,सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा ही पुरानी बाउंड्रीवॉल को तोड़कर नई चार दिवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है….
हमने जब अधिशासी अभियंता से यह पूछा कि नई दीवार के निर्माण में पुरानी ईंटों के इस्तेमाल पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि संबंधित संस्था को पुरानी ईटों के स्थान पर बाउंड्रीवॉल में नई ईंटों को लगाने के लिए कहा गया है….उधर इस पूरे मामले पर अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जहां-जहां नवनिर्मित चार दिवारी में प्लास्टर नहीं हुआ है वहां तो पुरानी ईंटें निकालकर नई ईंटों को बाउंड्री वॉल में लगाया जा सकता है पर जहां प्लास्टर का कार्य भी पूरा हो गया है वहां कैसे चिन्हित किया जाएगा कि प्लास्टर के अंदर नई ईंटें है अथवा पुरानी…
दरअसल रुद्रपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चौड़ीकरण की जद में सिंचाई विभाग के फ्रंट की कुछ भूमि आ रही है इसलिए संबंधित विभाग द्वारा पुरानी बाउंड्रीवॉल को तोड़कर अधिग्रहित भूमि के ठीक बाद सिंचाई विभाग परिसर की नई चारदीवारी बनवाई जा रही है,जहां ये खेल हो रहा है और मजे की बात देखिए जिस विभाग के अधिकारी पूरे जिले में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों को करवा रहे हैं उस विभाग के कार्यालय की नवनिर्मित चारदीवारी खुद ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है और विभाग के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही… बहरहाल इस गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य से जुड़े गंभीर मामले का संबंधित विभाग अथवा जिले के आला अधिकारियों द्वारा जरूर संज्ञान लिया जाना चाहिए।
**रुद्रपुर:इसे कहते हैं…चिराग तले अंधेरा,पुरानी ईंटों से हो रहा सिंचाई विभाग की बाउंड्रीवॉल का निर्माण**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on