भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज मुख्यमंत्री आवास पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बांग्लादेश में हिंसा के बीच फंसे हिंदुओं के साथ हो रहे एवं अमानवीय अत्याचारों को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित एक भावुक पत्र सौंपा,जिसमें हिंदू भाई-बहनों की दुर्दशा का मार्मिक वर्णन किया गया था साथ ही राजेश शुक्ला ने बांग्लादेश में हिंदू भाई-बहनों को अभिलंब भारत वापस लाने की मांग भी की है…पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने CM धामी से ये भी साफ कहा कि “बांग्लादेश में हमारे हिन्दू भाई-बहन जिस दर्द और पीड़ा से गुजर रहे हैं,उसे शब्दों में बयां करना बेहद कठिन है और हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंसा के बीच फंसे हमारे हिंदू भाई बहन अति शीघ्र भारत वापस लौट सकें।”
हम आपको बता दे कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई है और बांग्लादेश में भर्ती हिंसा में अब तक सैकड़ो लोगों की मौत भी हो चुकी है…भारी प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भाग निकली हैं,ऐसे में बांग्लादेश में अराजकता माहौल बना हुआ है…बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर भी जमकर हमले हो रहे हैं,एक ही जिले के 12 हिदुओं के घर पर हमला किया गया है और तो और दो हिंदू काउंसलरों की हत्या तक कर दी गई है साथ ही हिदुओं के साथ लूट और मारपीट भी की जा रही है…उधर शुक्ला ने केदारनाथ पैदल मार्ग में फंसे श्रद्धालुओं के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन की भी जमकर प्रशंसा की…पूर्व विधायक शुक्ला ने साफ कहा कि “यह भाजपा सरकार की संवेदनशीलता और तत्परता का परिचायक है कि केदारनाथ में फंसे सभी श्रद्धालु सुरक्षित वापस आ सके…केदारनाथ में चलाए गए सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए CM पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम का कार्य सराहनीय है और इसके लिए हम सभी उनके विशेष आभारी हैं।”
सीएम धामी से मुलाकात के दौरान शुक्ला और मुख्यमंत्री धामी ने किच्छा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनहित के मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की…शुक्ला ने क्षेत्र की समस्याओं,विकास कार्यों और जनता की जनहित से समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से सहयोग की अपेक्षा भी की उधर मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व विधायक शुक्ला को आश्वासन दिया कि वे बांग्लादेश में फंसे हिन्दुओं के मामले को गंभीरता से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष पूरे मामले को प्रस्तुत करेंगे और इस दिशा में शीघ्र ही ठोस कदम उठाए जाएंगे…साथ ही CM धामी ने पूर्व विधायक शुक्ला से यह भी वादा किया कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र की दर्ज पर ही किच्छा विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी जनहित की सभी समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता के आधार पर ही किया जाएगा।
देहरादून:बांग्लादेश में हिंसा के बीच फंसे हिंदुओं को वापस लाने के लिए राजेश शुक्ला ने CM धामी को सौंपा भावुक पत्र
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on