आज नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर प्रदेश के विकास कार्यों को लेकर कई योजनाओं और समसामयिक विषयों पर चर्चा की….मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उत्तराखंड के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया….डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया….मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य में शहरी क्षेत्रों के विकास के अन्तर्गत लगभग 5 से 7 नये शहर विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है,जिसके प्रथम चरण में ऊधमसिंहनगर के अन्तर्गत किच्छा में स्थित प्रयाग फार्म की 2000 एकड़ भूमि पर ग्रीन फील्ड सिटी विकसित करने का प्रस्ताव है….इसके लिए आवास और शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्रालय (MOHUA) से रू0 1000 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से किया है….
किच्छा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड सिटी रूद्रपुर से मात्र 15 कि0मी0 दूरी पर स्टेट हाईवे 47 पर विकसित होगी,जिसका नजदीकी रेलवे स्टेशन पंतनगर होगा,जो आर्थिकी दृष्टिकोण से अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से गुजरेगा और इस प्रस्तावित शहर के समीप 200 से 250 एकड़ भूमि परनोलेज पार्क तैयार करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है… राज्य सरकार के अनुसार किच्छा के प्रस्तावित शहर के विकसित होने पर लगभग 7000 करोड़ का निजी निवेश अपेक्षित रहेगा,जिसमें 50 हजार लोगों के रोजगार सृजन के साथ ही लगभग दो लाख लोगों की आवासीय व्यवस्था सम्भावित हैं…मुख्यमंत्री ने किच्छा में ग्रीन फील्ड सिटी को विकसित करने के लिए अपेक्षित धनराशि अवमुक्त कराने का अनुरोध भी PM से किया है….
उधर इस पूरे मामले पर हर्ष व्यक्त करते हुए किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने ये साफ कहा कि अभी हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किच्छा की 100 एकड़ भूमि पर एम्स के सेटेलाइट सेंटर निर्माण के लिए मंजूरी मिलने के बाद भारत सरकार ने 700 करोड रुपए का बजट जारी कर दिया है और अब किच्छा में 1000 करोड़ रुपए की लागत से 2000 एकड़ भूमि पर ग्रीन फील्ड सिटी विकसित होने से आने वाले समय में किच्छा की पहचान पूरे प्रदेश के साथ ही पूरे देश में होगी और राज्य के विकास में किच्छा भी मील का पत्थर साबित होगा….इसके अलावा किच्छा में प्रस्तावित नॉलेज पार्क भी किच्छा के विकास की नई गति देगा….
(राजेश शुक्ला पूर्व विधायक किच्छा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता)
इसके अलावा दिल्ली में पीएम से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मानसखण्ड के अन्तर्गत जागेश्वर धाम,आदि कैलाश,पार्वती सरोवरओम पर्वत के दर्शन,लोहाघाट में रामकृष्ण मठ के अद्वैत आश्रम की शाखा मायावाती आश्रम की यात्रा के साथ ही सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में जनसम्बोधन एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अनुरोध भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया…मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दिशा-निर्देश में क्षेत्रीय संपर्क योजना के अर्न्तगत राज्य में वायु सेवाओं में उत्तरोतर वृद्धि हो रही है….मुख्यमंत्री ने राज्य में हवाई सेवाओं के त्वरित विकास हेतु भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य से सम्बन्धित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध भी किया….
CM ने बताया कि देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु 243 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु फीजिबिलिटी सर्वेक्षण भी किया जा चुका है…. मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट का महानिदेशक नागरिक उड्डयन से लाइसेंस नवीनीकरण,एनटीआरओ से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाए जाने का अनुरोध भी PM से किया ….देहरादून-पिथौरागढ़ हिण्डन वायु सेवा और देहरादून हल्द्वानी-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा के सुचारू संचालन के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से किया।
किच्छा:प्राग फार्म की 2000 एकड़ भूमि पर विकसित होगी ग्रीन फील्ड सिटी,250 एकड़ भूमि पर नॉलेज पार्क विकसित करने का बना प्रस्ताव
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on