जी हां मित्रों कहते हैं ना “कुछ हार गई तकदीर, कुछ टूट गए सपने” उत्तराखंड राज्य में आज निकायों में अध्यक्षों के लिए आरक्षण अधिसूचना जारी हो गई हैं,जिसके बाद कड़ाके की ठंड के बीच निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड का चुनावी माहौल गर्म हो गया है…उधर रुद्रपुर नगर निगम की सीट सामान्य होने के बाद आज मेयर पद के संभावित भाजपा प्रत्याशी काफी उत्साहित नजर आए…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर की सीट ओबीसी होने की संभावना लगा रहे आप “बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया” के सिद्धांत को आत्मसात करने वाले ठेकेदार और लाइजनर रूपी कांग्रेसी से भाजपाई बने एक हवाई नेता जी का सपना भी आज चकनाचूर हो गया है,वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर सीट SC महिला के लिए आरक्षित होने का पूरे शहर में ढिंढोरा पीटने वाले भाई साहब वाले नेता जी खुद की पत्नी को रुद्रपुर का मेयर बनाने का सपना देखते ही रह गए और अब उनका सपना बस सपना बनकर ही रह गया…
उधर सूत्रों की माने तो रुद्रपुर सीट भले ही सामान्य घोषित हो गई है पर रुद्रपुर सीट पर भाजपा शहर सबसे बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी एवं देश की सबसे बड़ी सत्संग धार्मिक संस्था से जुड़े बड़े पदाधिकारी और शहर में किंग मेकर की भूमिका में रहने वाले मजबूत सियासत के धनी व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बना सकती है… बताया यह भी जा रहा है कि संभावित जिस असामान्य व्यक्ति को भाजपा रुद्रपुर नगर निगम का मेयर प्रत्याशी बना सकती है वो मुख्यमंत्री के काफी नजदी भी हैं…हालांकि रुद्रपुर नगर निगम सीट सामान्य होने के बाद भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुग, दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता और धीरेंद्र मिश्रा भी अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं…
उधर पूर्व भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल भी सीट सामान्य होने के बाद रुद्रपुर से मेयर बनने के लिए एक बार फिर चुनावी मैदान में अपनी हिचकोले खाने वाली नैया को मजेदार रूपी मैदान में उतार सकते हैं…हालांकि 108 के नाम से चर्चित जूनियर ठुकराल भी मेयर बनने के लिए पूरा जोर जरुर लगाएंगे,वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के संभावित दावेदारों की सूची में सबसे ऊपर मीना शर्मा के नाम की चर्चा भी जोरों पर है…बहरहाल यह तो आने वाला वक्त ही बताया कि रुद्रपुर का अगला मेयर कौन होगा पर रुद्रपुर नगर निगम में मेयर पद पर हैट्रिक लगाने के लिए निश्चित तौर पर इस बार भाजपा सभी विधाओं में माहिर,किसी जिताऊ और मजबूत प्रत्याशी को ही अपना प्रत्याशी बनाएगी।
**RUDRAPUR:नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी,कइयों के सपनों पर पड़ गई भारी…रुद्रपुर सीट हुई सामान्य पर प्रत्याशी हो सकते असामान्य**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on