बीजेपी कार्यकर्ताओं की सक्रियता के बाद किच्छा के आजाद नगर में धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है….हम आपको बता दें कि बीते बुधवार को भाजपा नेता राजकुमार कोली ने पुलिस को एक तहरीर देकर यह आरोप लगाया था कि कुछ लोग बाहर से आकर किच्छा नगरपालिका के बंगाली कॉलोनी में स्थित आजाद नगर के वार्ड नंबर 2 में किराए के मकान में रह रहे हैं और गरीब परिवार से जुड़े लोगों का लालच को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं….इस पूरे मामले को लेकर मौके पर पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया था और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी….
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराने के आरोप में धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है….उधर इस पूरे मामले को लेकर किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने पुलिस की कार्यवाही और भाजपा कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं आज अपने कार्यालय पर उत्साह वर्धन भी किया….राजेश शुक्ला ने यह भी साफ कहा कि उत्तर प्रदेश के 5 जनपदों और नेपाल की सीमा से लगे जनपद उधमसिंहनगर में अमेरिका से आकर कुछ लोग गरीब लोगों को लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहे थे….जिसकी सूचना स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली और उन्होंने मौके पर जाकर इस पूरे मामले को लेकर जमकर हंगामा करते हुए पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी….
(एफआईआर की कॉपी दिखाते पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला)
फिलहाल प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले पर गंभीर रुख अख्तियार करते हुए अब किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है….भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने यह भी साफ कहा कि किच्छा में धर्मांतरण कराने आए लोग चाहे किसी भी देश से आए हो पर उन्हें पुलिस छोड़ेगी नहीं और देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र धरती पर हम हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे….हम ना जबरदस्ती किसी को हिंदू बनाना चाहते हैं और ना ही जबरन हिंदुओं का धर्म परिवर्तित होने देंगे….पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की सक्रियता से गरीब परिवार के 20 लोग धर्मांतरण का दंश झेलने से बच गए और आगे भी ऐसे मामलों का भाजपा कार्यकर्ता डटकर विरोध करेंगे शुक्ला ने यह भी कहा कि किच्छा के वर्तमान विधायक को भी इस पूरे मामले पर कुछ कहना चाहिए और हर चीज को केवल वोट बैंक की राजनीति से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।