पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारों का एक वीडियो सामने आया है….जिसमें हत्यारे अत्याधुनिक स्वचालित अंग्रेजी हथियारों से लैस हैं और पंजाबी गाने की धुन पर कार के अंदर जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे… बताया जा रहा है कि यह वीडियो तब का है,जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोप फरारी काट रहे थे….वीडियो में एक कार में पांच शूटर मौजूद हैं और पंजाबी गाना बज रहा है और गाने की धुन पर शूटर अलग-अलग विदेशी हथियार लहराते हुए वीडियो बनवा रहे हैं….इस वीडियो में सचिन,अंकित, प्रियव्रत और कपिल को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल गिरफ्तार कर चुकी है….
जबकि वीडियो में दिखाई दे रहा दीपक अभी भी फरार है,वीडियो में आरोपियों के पास कम से कम 14 हथियार नजर आ रहे हैं…. उधर पुलिस सूत्रों के अनुसार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में इन शूटर्स ने अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था….हाल ही में सामने आए इन दो वीडियो से इस बात की पुष्टि तो हो गई है कि सिद्धू पर ऑस्ट्रिया,जर्मनी और तुर्की की ग्लोक P-30,जिगाना पिस्टल से गोलियां चलाई गई थीं….इसके अलावा पुलिस जांच में यह भी सामने आ चुका है किस सिद्धू मूसेवाला की हत्या में AK-47 का इस्तेमाल भी किया गया था….
इन दोनों वीडियो में में शूटर्स के हाथ में दिखाई दे रही पिस्टल और बंदूकें दुनिया की बेहतरीन हथियारों में शुमार हैं….इनमें ऑस्ट्रिया की ग्लॉक पिस्टल, जर्मनी की हेकलर एंड कोच P-30 हैंडगन,स्टार पिस्टल और तुर्की की जिगाना सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल शामिल हैं….सिद्धू मुसेवाले की हत्या करने वाले शूटर्स ने इन्हीं अत्याधुनिक स्वचालित विदेशी हथियारों से सिद्दू मूसे वाला की निर्मम हत्या की थी।