जी हां,जैसा कि आप सबको पता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत में 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को विकसित करने के लिए उत्तराखंड से किच्छा को चुना है,जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है…दरअसल जनपद ऊधमसिंहनगर के किच्छा में स्मार्ट औद्योगिक शहर विकसित करने की योजना को लेकर CM धामी लंबे समय से प्रयासरत थे और इस महत्वाकांक्षी परियोजना को किच्छा के खुरपिया में धरातल पर उतरने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार पैरवी भी की थी…भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से अब भविष्य में उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ का निवेश होना संभावित है और इस परियोजना के मूर्त रूप लेते ही करीब 50 हजार से अधिक युवाओं को यहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना भी है…
उधर किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला ने यह बताया कि आगामी 13 अक्तूबर को किच्छा के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभूतपूर्व नागरिक अभिनंदन होगा और इस दौरान सीएम एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे…मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी और कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सहित पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया…मुख्यमंत्री के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला और भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की…
(सीएम के प्रस्तावित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला)
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई गई है…हम आपको बता दें कि वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं, इसलिए किच्छा विधानसभा की जनता को भी विश्वास है कि मुख्यमंत्री इस बार जब किच्छा आएंगे तो किच्छा के विकास के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी अवश्य करेंगे…हालांकि तराई के किच्छा तहसील में बीते 10-12वर्षों में काफी विकास हुआ है… किच्छा में एम्स का सैटलाइट सेंटर स्थापित करवाने,मॉडल डिग्री कॉलेज बनवाने,आधुनिक बस अड्डा और मुंशिफ कोर्ट स्थापित करवाने के साथ-साथ नगला को नगर पालिका का दर्जा और लालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने सहित किच्छा में विकास के कई कार्यो को करवाने में भी पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।