मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपूरा क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से हुई हिंसा की वारदात को गंभीरता से लिया है और CM धामी ने आज एक बार फिर दोहराया कि कहा है कि दंगा करने वालों को उनके किए की सजा जरूर मिलेगी और किसी भी सूरत में देवभूमि का माहौल बिगड़ता नहीं दिया जाएगा….साथ ही साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी दोहराया कि प्रदेश में अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ आगे भी कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी…
उधर आज के उत्तराखंड की के चीफ सेक्रेटरी की डिमांड पर अर्ध सैनिक बालों की कई कंपनी हल्द्वानी पहुंच गई है फिलहाल बनभूलपूरा क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण मगर पुलिस के नियंत्रण में है….लगातार हल्द्वानी पहुंच रहे अर्धसैनिक बलों के जवानों से अब हल्द्वानी के स्थानीय लोगों में भी यह विश्वास पैदा हो गया है कि जल्द ही हल्द्वानी में हिंसा करने वाले सभी दंगाइयों को पुलिस एक-एक कर पकड़ कर उन्हें सबक जरूर सिखाएगी…
फिलहाल हल्द्वानी के हालात बनभूलपुरा के अलावा अब सामान्य हो गए हैं और हल्द्वानी में भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बाद अब स्थानीय लोग भी राहत की सांस ले रहे हैं….उधर सूत्रों की माने तो पुलिस ने बड़ी संख्या में दंगाइयों को चिन्हित कर लिया है और अभी पुलिस के शिकंजे से दूर दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया है और जल्द ही सभी दंगाई पुलिस के शिकंजे में होंगे….
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक पुलिस दंगों के 30 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है और आज गिरफ्तार किए गए 25 दंगाइयों में से पुलिस ने 7 तमंचे,54 अवैध कारतूस और पुलिस से लूटे गए कुल 131 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं।
**Haldwani Violence:असलहों संग अब तक कुल 30 उपद्रवी हो चुके गिरफ्तार,पूरे मामले पर CM धामी की दो टूक-नहीं बिगड़ने दिया जाएगा देवभूमि का माहौल…दंगाइयों को मिलेगी उनके किए की सजा**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on