अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रुद्रपुर पहुंचेंगे….प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 11:00 बजे देहरादून से हेलीकॉप्टर के द्वारा प्रस्थान कर 12:00 रुद्रपुर पहुंचेंगे,जहां वह रोड शो करने के बाद रुद्रपुर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले नारी शक्ति वंदन महोत्सव में CM प्रतिभा करेंगे…इसके अलावा मुख्यमंत्री गांधी मैदान में आयोजित होने वाले सरस मेले का शुभारंभ भी करेंगे…मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पुरी कर ली हैं…उधर भारतीय जनता पार्टी के युवा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने आज यह साफ कहा कि रुद्रपुर में कल आयोजित होने वाला नारी शक्ति वंदन महोत्सव और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो ऐतिहासिक होगा…
(विकास शर्मा,प्रदेश मंत्री भाजपा…CM धामी का स्वागत करते हुए)
विकास शर्मा ने यह भी साफ कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित नारी शक्ति वंदन महोत्सव में कल हजारों की संख्या में लोग रुद्रपुर के गांधी मैदान पहुंचेंगे…मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर आज विकास शर्मा रुद्रपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क करते भी नजर आए….शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में ये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिला को जिस प्रकार से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर उज्जवला गैस योजना हो अथवा लोकसभा-विधानसभा में बहनों को 30% आरक्षण देने की बात हो….जनता पार्टी लगातार बहनों के आत्म सम्मान को बढ़ाने का काम कर रही है….
विकास शर्मा ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 33 परसेंट क्षैतिज आरक्षण नौकरियों में देखकर प्रदेश की बहनों को सम्मान देने का काम किया है और महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचने के लिए सहयोग करने का काम धामी सरकार ने किया है वो भी सराहनीय है….लगातार केंद्र और राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासरत है और माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना है कि आने वाले समय में 2 करोड़ बहनों को लखपति दीदी भी बनना है….नारी जाति को भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा सम्मान दिया है और इसी कड़ी में कल सुबह 11:00 बजे गांधी पार्क में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिले की समस्त बहनों को नमन और वंदन करने के लिए रुद्रपुर आ रहे हैं….
विकास शर्मा ने कहा की कल सुबह 11 बजे गल्ला मंडी से में बाजार होते हुए गांधी पार्क तक CM का भव्य रोड शो आयोजित होगा,जिसमें जगह-जगह तराई में रहने वाले सभी समाज के लोगों द्वारा अपनी संस्कृति के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया जाएगा और व्यापारियों द्वारा भी CM का भव्य स्वागत होगा….भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने यह भी साफ कहा कि कल रुद्रपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लगभग 40000 बहने प्रतिभा करेगी और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग 800 बसें लगाई गई है….
जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ता रुद्रपुर में कल आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं….गांधी पार्क में कार्यक्रम में प्रतिभा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 02.30 बजे रुद्रपुर पुलिस लाईन के हैलीपैड से देहरादून के लिये रवाना हो जाएंगे।
रुद्रपुर:ऐतिहासिक होगा ’’नारी शक्ति वंदन महोत्सव’’ और CM पुष्कर सिंह धामी का रोड शो-विकास शर्मा
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on