चुनाव खत्म होने के बाद आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक हाई लेवल मीटिंग में प्रभागीय वनाधिकारियों के साथ बैठक कर जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वालों के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश देने के साथ ही वनाग्नि की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश भी वन विभाग के आला अधिकारियों को दिए….दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान जब राज्य के अलग-अलग जनपदों में मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रचार के लिए जाते थे उस दौरान उनकी नजर कई पार्वती जनपदों में लगी वनाग्नि पर पड़ी जिसके बाद CM के निर्देश पर वनाग्नि से संबंधित क्षेत्र में वन विभाग ने व्यापक स्तर पर जंगलों में लगी आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया है…हम आपको बता दें कि जंगल में गर्मी के दिनों में प्राकृतिक और मानवीय लापरवाही के करण आग लगती है….
मुख्यमंत्री धामी ने वन अधिकारियों को वनाग्नि की रोकथाम के सम्बन्ध में निर्देश दिये है कि स्थानीय स्तर पर राज्य के सभी जनपदों में प्रभागीय वनाधिकारी के स्तर पर नोडल अधिकारी भी नामित किया जाये….मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए की वनाग्नि की रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नम्बर और टोल फ्री नंबर जारी करते हुए उनका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों में जागरूकता लाई जाये….जहां आग लगी है उसे बुझाने के लिए डीएफओ खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा ले इसके निर्देश भी सीएम ने आला अधिकारियों को दिए…. CM धामी ने सभी डीएफओ के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए यह साफ कहा कि गर्मियों के चार महीने वनाग्नि की दृष्टि से हमारे लिये चुनौतीपूर्ण हैं और इन महीनों में अधिक से अधिक सतर्क रहते हुये पूरा प्रयास किया जाए कि वनाग्नि की घटनाये न के बराबर हों…मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जैसे ही वनाग्नि घटना की सूचना मिलती है,उस पर तुरंत कार्यवाई होनी चाहिए और रिस्पॉन्स टाइम भी कम से कम होना चाहिए….
मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को जंगलों में जानबूझकर आग लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए…शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध में अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री ने आज हाई लेवल मीटिंग की थी इस दौरान वनाग्नि रोकने के लिए दावानल की घटनाओं से प्रभावित जनपदों में जल्द ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के निर्देश भी CM ने दिए….बैठक में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दावानल की घटनाओं को रोकने के लिए बारिश पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता है,इसके लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करने के साथ ही फील्ड पर उतरने की ज़रूरत भी है….मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए राजस्व पुलिस के साथ महिला मंगल दल,युवक मंगल दल,स्वयं सहायता समूहों और आपदा मित्रों का भी सहयोग लिया जाए…बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मुख्यमंत्री को राज्य का कुल कितना क्षेत्र वनों से ढका है और कौन-कौन से वन क्षेत्र वन अग्नि को लेकर अति संवेदनशील है,वन विभाग द्वारा आग लगने की घटनाओं की रोकथाम के लिये क्या-क्या उपाय किये जा रहे हैं आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी…इस दौरान CM के साथ बैठक में प्रमुख वन संरक्षक डॉo अनूप मालिक, प्रमुख वन संरक्षक डॉo धनंजय मोहन, विशेष सचिव डॉ.पराग मधुकर धकाते सहित वर्चुअल रूप से राज्य में तैनात सभी वनाधिकारी और सम्बंधित विभागों के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
**देहरादून:प्रभागीय वनाधिकारियों के साथ बैठक में जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई और वनाग्नि की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के CM धामी ने दिए निर्देश**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on