राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में कुल 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को विकसित करने दिशा में उत्तराखंड से किच्छा को चुने जाने के बाद बीते रविवार को किच्छा में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में किच्छा के सामाजिक,धार्मिक और व्यापारिक लोगों के साथ-साथ हजारों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नागरिक अभिनंदन किया गया…इस दौरान इंदिरा गांधी खेल मैदान में आयोजित होने वाले नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में दर्जनों संस्थाओं ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया …हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे भारत में 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी को विकसित करने के लिए उत्तराखंड से एकमात्र किच्छा क्षेत्र को चुना है,जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है…
दरअसल जनपद ऊधमसिंहनगर के किच्छा में स्मार्ट औद्योगिक शहर विकसित करने की योजना को लेकर CM धामी लंबे समय से प्रयासरत थे और इस महत्वाकांक्षी परियोजना को किच्छा के खुरपिया में धरातल पर उतरने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई बार पैरवी भी की थी…भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के माध्यम से अब भविष्य में उत्तराखंड में 15 हजार करोड़ का निवेश होना संभावित है और इस परियोजना के मूर्त रूप लेते ही करीब 50 हजार से अधिक युवाओं को यहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना भी है….
उधर नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित करने वाले किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला के कार्यों की मुख्यमंत्री ने मंच से सराहना करते हुए पूर्व विधायक को उनके जन्मदिन के अवसर पर मंच पर ही केक काटकर खिलाया और कहा कि किसी सक्रिय विधायक से ज्यादा सक्रिय होकर शुक्ला किच्छा को आगे बढ़ाने की दिशा में कर रहे काम…नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्माणाधीन एम्स के सैटलाइट सेंटर का निरीक्षण करने के साथ-साथ पौधा रोपण कर श्रमिकों के साथ फोटो भी खिंचवाई…
आपको बता दें कि वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार किच्छा पहुंचे थे… नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में मंच से जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह साफ कहा कि उत्तराखंड में किसी भी निवेशक को कोई दिक्कत नहीं होगी और आने वाले समय में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी में उद्योगों का काफी बड़ा निवेश होगा और किच्छा में लगने वाले उद्योगों में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा…मुख्यमंत्री नहीं है अभी कहा कि उद्योगों में 70% स्थानी लोगों को रोजगार दिलवाने के लिए राज्य सरकार पूरा-पूरा प्रयास भी करेगी…मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किच्छा में एम्स के सैटलाइट सेंटर की स्थापना के बाद तराई के साथ ही आसपास के पर्वतीय जनपदों के लोगों को भी अब भविष्य में इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा…
नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने सीएम के समक्ष अटरिया रोड बनवाने,विभाजन विभीषिका के सेनानियों का स्मारक बनाने,बंडिया में आपदा के कारण बहे पुल को बनाने, धोरा डैम के लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने,तराई स्टेट फॉर्म की भूमि पर बसे लोगों को पट्टे देने और किच्छा में वेंडिंग जोन बनाने के साथ-साथ पंतनगर विश्वविद्यालय के अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति की स्थापना और दरऊ में अंबेडकर पार्क के सौंदरीकरण के लिए 50 लाख का आर्थिक अनुदान देने का अनुरोध भी किया…जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही शुक्ला की मांगों में से पंतनगर में भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति लगाने,अटरिया रोड का बचा निर्माण कार्य पूरा करवाने और बंडिया में आपदा में बहे पुल का निर्माण करवाने सहित ग्राम दरऊ में पार्क और तालाब के सौंदर्यीकरण करवाने की घोषणा तत्काल प्रभाव से कर दी थी…हम आपको बता दें कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बीते 10-12 वर्षों में अपने अथक प्रयासों से किच्छा तहसील में बड़े-बड़े विकास कार्यों को अंजाम दिया है…
जिनमें किच्छा में एम्स का सैटलाइट सेंटर स्थापित करवाने,मॉडल डिग्री कॉलेज बनवाने,आधुनिक बस अड्डा और मुंशिफ कोर्ट स्थापित करवाने के साथ-साथ नगला को नगर पालिका का दर्जा और लालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने नगला की समस्या को हल करवाने सहित किच्छा में विकास के कई कार्यो को करवाने में भी शुक्ला का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है…किच्छा में हुए मुख्यमंत्री के नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में नैनीताल के भाजपा सांसद अजय भट्ट,रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा,पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा,शैलेंद्र मोहन सिंघल,रुद्रपुर के निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह,रुद्रपुर के भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल,काशीपुर के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा,राज्य मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू,दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता रुद्रपुर की ब्लॉक प्रमुख ममता और भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा सहित कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ हजारों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
**ऊधमसिंहनगर:नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने थपथपाई पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की पीठ,CM धामी ने कहा-विधायक से ज्यादा सक्रिय होकर शुक्ला किच्छा को आगे बढ़ाने की दिशा में कर रहे काम**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on