जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आज 3 नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षकों को सर्किल में तैनाती दे दी है…एसएसपी ने तेज तर्रार भूपेंद्र सिंह धोनी को सीओ पंतनगर,वैभव सैनी को CO बाजपुर और दीपक कुमार CO काशीपुर नियुक्त कर दिया है… इसके अलावा वर्तमान में बाजपुर में क्षेत्राधिकारी के पद पर तैनात AR आर्य को CO पुलिस लाइन बनाया गया है।
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on