बीते 11 नवंबर की शाम को पंतनगर की पॉश कालोनी ओमेक्स में छोटी सी कहा सुनी के बाद नामी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में से एक छात्र ने दूसरे छात्र को थप्पड़ मार दिया था,जिसके बाद थप्पड़ खाने वाले ग्राम भूरारानी के रहने वाले छात्र ने अपने पारिवारिक सदस्यों के दरबार में हाजिरी जमाने वाले शहर के अराजक तत्वों से संपर्क साधा और थोड़ी देर बाद ही मौके पर स्कॉर्पियो N और इसुज़ु में सवार होकर अराजक तत्वों का एक गैंग हथियारों के साथ ओमेक्स कॉलोनी में दाखिल हो गया,जहां अराजक तत्वों ने अपने से आधी उम्र से भी छोटे छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा…हालांकि इस पूरे मामले में पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण सहित कई गंभीर धाराओं में एक अराजक तत्व के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था पर इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं और वारदात के 48 घंटे बाद भी छात्रों को पीटने के मामले में नामजद बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है…उधर खुलेआम गुंडो की पिटाई से अब कई छात्र डिप्रेशन में है और डरे-सहमे हुए हैं…
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में बदमाशों ने रामपुर रोड पर स्थित एक बड़े अस्पताल के मालिक एवं संभ्रांत चिकित्सक और शहर के सबसे बड़े केवल कारोबारी के बेटे सहित कुछ छात्रों की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी और अराजक तत्वों की पिटाई से दो छात्रों को ज्यादा चोटें आई हैं…उधर इस पूरे मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शहर के एक आदतन अपराधी अराजक तत्व के खिलाफ छात्रों का अपहरण करने का प्रयास करने सहित BNS की चार धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है …इस वीडियो को देखने और समझने के बाद सवाल यह भी उठना है कि आखिरकार एक पॉश कॉलोनी में कैसे बिना किसी रोक-टोक के अपराधी दाखिल हो गए…
सवाल यह उठता है कि आखिरकार कैसे अपराधी एक पॉश कॉलोनी में बच्चों को बुरी तरह से पीटने के बाद मौके से आसानी से फरार भी हो गए…अगर ऐसा ही चला रहा तो यकीन मानिए ओमेक्स कॉलोनी में किसी दिन अपराधी किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूकेंगे…बहरहाल अब इस पूरे मामले में देखना यह है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी के खिलाफ पुलिस कैसी कार्रवाई करती है…हालांकि लोग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से यह उम्मीद जाता रहे हैं कि छोटे-छोटे स्कूली छात्रों को पीटने वाले अपराधी को कम से कम जिला पुलिस अब पुलिसिया भाषा में तो सबक जरूर ही सिखाएगी।