बीते बृहस्पतिवार यानी 11 जुलाई को जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में दिनेशपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हुई 2 कॉलोनियों पर जेसीबी चला कर कॉलोनी परिसर में अवैध रूप से कराए गए सभी प्रकार के पक्के निर्माणों को ध्वस्त करवा दिया….उधर प्रशासन की इस कार्रवाई से अब अवैध कॉलोनाइजरों और भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है…

जिला विकास प्राधिकरण के प्रेस नोट से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के दिनेशपुर रोड पर स्थित कालीनगर में कंचन सरदार आदि द्वारा दो एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही “बिनसर एनक्लेव रेजिडेंसी” कॉलोनी में अवैध रूप से हुए पक्के निर्माण कार्य को बीते बृहस्पतिवार को जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा दिया है…

इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने विक्रम धारीवाल पुत्र बलविंदर सिंह,हरभजन सिंह पुत्र अनूप सिंह आदि द्वारा दिनेशपुर रोड पर लगभग तीन से चार एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित की गई कॉलोनी में हुए सभी प्रकार के पक्के निर्माण कार्यों को भी जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवा दिया…साथ ही साथ प्राधिकरण की टीम ने दोनों कॉलोनियों में लाखों रुपए की लागत से बनी कंक्रीट की नवनिर्मित सड़कों को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है…इसके अलावा जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने गोविन्द खोलिया/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा “कुमाऊॅ ग्रीन कॉलोनी” नेताजी नगर में भूतल पर बने व्यवसायिक भवन,गोदाम, ,दुकान और ऑफिस को भी सील कर दिया है….

इसके अलावा बिशन सिंह /हितबद्ध व्यक्ति “फौजी कॉलोनी” नेताजी नगर में भूतल के साथ-साथ प्रथम तल पर निर्मित किये जा रहे व्यवसायिक भवन और दुकानों को भी जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल और राजस्व विभाग के टीम की मौजूदगी में सील कर दिया है….उधर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने बताया कि जिले में अनाधिकृत कालोनियों के विरुद्ध भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी…उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण ने आमजन और कॉलोनाइजरों से यह अपील भी की है कि जिला विकास प्राधिकरण द्वारा विधिवत स्वीकृत तलपट और मानचित्र के उपरान्त ही किसी भी भूमि पर निर्माण अथवा विकास की कार्रवाई करें।
रूद्रपुर:नियम कानून को ताक पर रखकर दिनेशपुर रोड पर विकसित हुई अवैध कॉलोनियों पर चली प्राधिकरण की JCB
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











