आज रुद्रपुर के ग्राम जयनगर में 4 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से विकसित हो रही बागेश्वर धाम कॉलोनी में जिला विकास प्राधिकरण की जेसीबी चलने के बाद अवैध कॉलोनाइजरो में हड़प्पा मच गया है… दरअसल नियम कानून को ताप पर रखकर हरदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह,गुरपेज सिंह और गुरदीप कौर द्वारा जयनगर की 4 एकड़ कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही इस अवैध कॉलोनी को आज राजस्व विभाग और जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने ध्वस्त करवा दिया है…और तो और कॉलोनी परिसर में बनाई गई सड़कों और बिजली के पोल को भी जेसीबी मशीनों के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है…
उधर एक अन्य मामले में जयनगर की हत्यारी नदी का रुख मोड़ कर नदी के एक बड़े भूभाग पर मिट्टी डालकर सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर नदी का रुख परिवर्तन करने के मामले का भी प्रशासन ने संज्ञान ले लिया है और जल्द ही इस पूरे मामले पर भी प्रशासन एक्शन लेगा… हम आपको बता दें कि तराई में जमीनों के रेट में एकाएक आई तेजी के बाद इन दोनों रुद्रपुर जिला मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी की बाढ़ सी आ गई है…एक तरफ जहाँ इन क्षेत्रों में नियम कानून को ताक पर रखकर कॉलोनाइजर लगातार अवैध कालोनियां विकसित कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए के चूना लगा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ अवैध कॉलोनियों में अपने सपनों का घर लेने वाले लोगों को अवैध कॉलोनाइजर लगातार ठगने का काम कर रहे हैं….
हम आपको बता दें कि नियमानुसार अवैध कॉलोनी में मकान अथवा दुकान लेने वाले लोगों का प्राधिकरण से नक्शा भी पास नहीं होता है, जिस कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान झेलने के साथ-साथ काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है…उधर एक ऐसे ही मामले में इन दोनों हत्यारी नदी के रुख को मोड़कर कुछ लोग सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर रहे है…दिनेशपुर रोड से लगाती हुई करोड़ों रुपए के बाजार मूल्य की इस भूमि पर कुछ रसूखदारों की गिद्ध दृष्टि पड़ गई है और अगर समय रहते प्रशासन ने इस पूरे मामले पर अंकुश नहीं लगाया तो बरसात के दिनों में अभी का रुख परिवर्तित होने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जल भराव की समस्या भी पैदा हो सकती है…
फिलहाल सरकारी नदी के रुख को मोड़ने और सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द करने के मामले की जानकारी प्रशासन को भी हो गई है और जल्द ही इस पूरे मामले पर प्रशासन कार्रवाई करेगा…दरअसल पंतनगर में सैकड़ो एकड़ भूमि पर सिडकुल की स्थापना के बाद से रुद्रपुर और पंतनगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में जमीनों के दाम करोड़ों रुपए एकड़ हो गए हैं और यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों अवैध कॉलोनी की बाढ़ सी आ गई है पर जिस प्रकार से राजस्व विभाग और प्राधिकरण अवैध कॉलोनाइजरों पर शिकंजा कस रहा है उसे देखकर ऐसा लगता है की आने वाले समय में इन क्षेत्रों में जमीनों का अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ ‘एक्शन ऑफ़ जेसीबी’ बदस्तूर जारी रहेगा।
**रुद्रपुर:अवैध कॉलोनी पर चला पीला पंजा,सरकारी भूमि को खुर्द-बुर्द कर हत्यारी नदी का रुख मोड़ने वालों पर भी कसेगा शिकंजा**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on