रुद्रपुर के गंगापुर रोड पर बीते शनिवार को जेसीज पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार एक छात्र को कुचल दिया और मौके पर ही 18 वर्षीय युवा छात्र की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद बस चालक स्कूली बच्चों से सवार बस को मौके पर लावारिस हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया….मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को रेशमबाड़ी निवासी एक निजी इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला 18 वर्षीय अनिल नामक एक छात्र अपनी मां राजेश्वरी के साथ बाइक से कौशल्या एनक्लेव की तरफ से रुद्रपुर आ रहा था उसी दौरान गंगापुर रोड पर शैलजा फार्म के पास तेज गति से आ रही जेसीज पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्र को टक्कर मार दी और बस की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,उधर इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मां भी घायल हो गई।
इस घटना के कुछ देर बाद मौके पर स्थानीय ट्रांजिट कैंप थाने से पुलिस की एक टीम भी पहुंची थी पर अभी तक इस पूरे मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है….उधर इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक छात्र के परिवार में कोहराम मच गया है….सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले को स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग रफा-दफा करवाने के चक्कर में लग गए हैं….दरअसल अनियंत्रित स्कूल बस की चपेट में आने से एक छात्र की मौत के इस बेहद गंभीर मामले को देखकर बसों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाले स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के परिजनों को भी सतर्क हो जाना चाहिए….क्योंकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस चालक बेहद तेज गति से भीड़ भाड़ वाली काफी व्यस्त गंगापुर रोड पर बस को दौड़ा रहा था और अगर बस की टक्कर बाइक से ना होकर किसी अन्य बड़े वाहन से होती तो निश्चित तौर पर बीते शनिवार को कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।
इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन को अब यह भी बताना चाहिए कि दुर्घटना के वक्त जो बस चालक बस को चला रहा था क्या वो अनुभवी बस चालक था ? सवाल यह भी उठता है कि अगर इस दुर्घटना में बस चालक की कोई गलती नहीं थी तो आखिरकार बस चालक मौके पर बच्चों से भरी बस को छोड़कर फरार क्यों हो गया ? सवाल यह भी उठता है कि काफी भीड़भाड़ और हमेशा व्यस्त रहने वाले गंगापुर रोड पर बस चालक इतनी तेज गति से बस को क्यों चला रहा था ? सवाल यह भी उठता है कि इस दुर्घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी बस चालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की ? सवाल यह भी उठता है कि क्या बस पूरी तरह से फिट थी और बस चालक के पास बस का फिटनेस प्रमाण पत्र मौजूद था? बस चालक के पास लाइसेंस था अथवा नहीं सवाल यह भी खड़ा होता है ?
स्कूली बस से छात्र की हुई मौत के इस बेहद गंभीर मामले पर जेसीज पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के परिजनों को भी काफी सतर्क हो जाना चाहिए और उन्हें स्कूल प्रबंधन से स्कूल बस चलाने वाले सभी वाहन चालकों के दस्तावेजों और उनकी वाहन चलाने के अनुभव एवं योग्यता के बारे में भी पूरी जानकारी निश्चित तौर पर लेनी चाहिए….छात्रों के परिजनों को यह भी जानकारी लेनी चाहिए कि वो अपने बच्चों को जिस स्कूल चालक और परिचालक के भरोसे स्कूल भेज रहे हैं क्या उनका स्कूल प्रबंधन ने पुलिस वेरिफिकेशन करवाया है अथवा नहीं ? कुल मिलाकर इस पूरे मामले पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि बस दुर्घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी आखिरकार पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज क्यों नहीं किया ?
रुद्रपुर:जेसीज पब्लिक स्कूल की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार छात्र को कुचला,मौके पर हुई दर्दनाक मौत…बस छोड़कर चालक फरार
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on