सामाजिक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर समाज सेवा का कार्य करने वाली “सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन” ने UNO मिंडा के सीएसआर के तहत तराई में कड़के की इस ठंड में गरीब,बेघर,जरूरतमंद और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने लोगों को एक विशेष अभियान चलाकर 200 कंबल वितरित किए…
हम आपको बता दें कि इन दिनों ऊधमसिंहनगर में पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहरी के प्रकोप के मद्देनजर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने वाले सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन ने UNO मिंडा के सीएसआर के तहत जनहित के इस कार्य को अंजाम दिया…
इस दौरान मौके पर बिज़नस हेड यूनो मिंडा बैट्री राजीव दत्ता, कैंपस एचआर हेड यूनो मिंडा संदीप उपाध्याय,एचआर हेड सीटिंग दीप चांद बावरी और सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन के सेंटर हेड राजीव नाथ भी उपस्थित रहे।
**रुद्रपुर:ठंड में ठिठुर रहे 200 असहाय और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन ने वितरित किए कंबल**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ on