ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के कलेक्ट्रेट परिसर की छत पर लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए नवनिर्मित 80 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट का आज जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने लोकार्पण कर दिया है…इस दौरान डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा,अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह और एसडीएम रुद्रपुर मनीष बिष्ट भी मौजूद रहे…कलेक्ट्रेट परिसर की छत पर स्थापित इस सोलर प्लांट से लगभग 350 यूनिट बिजली का उत्पादन प्रतिदिन होगा और कलेक्ट्रेट परिसर का विद्युत बिल प्रतिवर्ष 5 लाख 40 हजार रुपए कम हो जाएगा और तो और कलेक्ट्रेट भवन अब अपनी जरूरत के अनुसार बिजली भी पैदा करेगा…
कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित इस नवनिर्मित सोलर प्लांट से गर्मी के दिनों में विद्युत का उत्पादन ज्यादा होगा,जबकि सर्दी के दिनों में उत्पादन में थोड़ा गिरावट आ जाएगी क्योंकि सर्दियों के दिनों में गर्मियों की अपेक्षा धूप कम रहती है…कलेक्ट्रेट भवन में सोलर प्लांट की सफलता के बाद ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही किसानों और सामान्य उपभोक्ताओं को भी कलेक्ट्रेट परिसर की छत पर स्थापित इस नवनिर्मित सोलर प्लांट को दिखाया जाएगा,ताकि जिले में ऊर्जा संरक्षण को प्रोत्साहन एवं बल मिल सके…
कलेक्ट्रेट परिसर में लगे इस नवनिर्मित सोलर प्लांट से जहां एक तरफ अब कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाला बिजली का बिल काफी कम हो जाएगा,वहीं दूसरी तरफ बार-बार होने वाली विद्युत कटौती की समस्या से भी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों और कर्मचारियों को मुक्ति मिल जाएगी …उधर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के मद्देनजर जल्द ही जिले के अन्य बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय में चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे सोलर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
*रुद्रपुर:ऊर्जा संरक्षण का नजीर बना कलेक्ट्रेट का सौर ऊर्जा प्लांट,प्रतिवर्ष उत्पादित होगी लाखों की बिजली*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on