बीते 2 दिसंबर 2021 को जनपद ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी का चार्ज लेने वाले 2009 बैच के आईएएस अधिकारी युगल किशोर पंत ने अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में जनपद में अपने कुशल व्यवहार और कार्यों की अमिट छाप छोड़ गए हैं….दरअसल युगल किशोर पंत ऊधमसिंहनगर जिले में जिलाधिकारी का चार्ज लेने से पहले भी जिले में मुख्य विकास अधिकारी के तौर पर तैनात रह चुके थे और यही कारण था कि पंत उत्तरप्रदेश के 5 जनपदों के साथ ही नेपाल की सीमा से सटे ऊधमसिंहनगर जिले को कार्यों के लिहाज से बेहतर तरीके से समझते थे….
दिसंबर 2021 में जिलाधिकारी के तौर पर ऊधमसिंहनगर की कमान संभालने के बाद युगल किशोर पंत के कंधों पर जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की बड़ी जिम्मेदारी आ गई और पंत ने शांति व्यवस्था के साथ जिले में विधानसभा चुनाव को संपन्न भी करवा दिया….डीएम के पद पर रहते हुए पंत खासतौर पर किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर फील्ड में उतर कर उनका समाधान करने का पूरा प्रयास करते थे…. चाहे सितारगंज हो या बाजपुर अक्सर बाढ़ नियंत्रण से संबंधित होने वाले कार्यों का पंत खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करते थे….
जब मौसम की मार किसानों की फसलों पर पड़ी तब भी युगल किशोर पंत ने खेतों में पहुंचकर खुद किसानों की खराब हो चुकी फसलों का जायजा लिया….बीते वर्ष जब पंतनगर सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में भीषण आग लगी तो उस दौरान भी देर रात तक एसएसपी मंजूनाथ के साथ मौके पर मौजूद रहते हुए डीएम पंत ने राहत एवं बचाव कार्यों की कमान अपने हाथ में संभाले रखी,जिसका नतीजा यह रहा कि समय रहते भीषण आग पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने अग्निशमन विभाग के जवानों की मदद से काबू पा लिया और कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई….
उधर जिले में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्यों और गदरपुर बाईपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी पंत समय-समय पर खुद मौके पर जाकर करते रहे,जिसका नतीजा यह रहा कि आज गदरपुर बाईपास शुरू हो चुका है और जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में भी काफी तेजी से कार्य हो रहा है….जनपद के दूरदराज के क्षेत्रों से कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले बुजुर्गों और महिलाओं की समस्याओं का समाधान भी पंत अक्सर मौके पर ही कर देते थे….जिले के दूरदराज के क्षेत्रों से कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था कराने के उद्देश्य से बीते 15 अगस्त को युगल किशोर पंत ने कलेक्ट्रेट परिसर में अतिथि सेवा का शुभारंभ किया,जिसके तहत कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले फरियादियों को निशुल्क भोजन जिला प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया जाता है….
सरल,मृदुभाषी और दयालु स्वभाव के धनी युगल किशोर पंत कड़ाके की ठंड के दिनों में भी खुद सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों को कंबल बांटने का काम भी करते थे….जिले में विकास कार्यों के मद्देनजर हो रहे निर्माण कार्यों और आपदा के तहत होने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए अक्सर अधिकारियों के दल बल के साथ पंत मौके पर जाकर निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता भी चेक करते थे….पंत ने जिले के कई तहसील क्षेत्रों में दर्जनों की संख्या में तालाबों का निर्माण और जीर्णोद्धार भी करवाया था….
पंत ने ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में एक नजीर कायम करते हुए रुद्रपुर कलेक्ट्रेट परिसर की छत पर लगभग 35 लाख रुपए की लागत से 80 किलोवाट के सौर ऊर्जा प्लांट भी स्थापित करवाया है,जिसके बाद अब प्रतिवर्ष कलेक्ट्रेट परिसर में लाखों रुपए की बिजली उत्पादित होगी…. युगल किशोर पंत के कार्यों से उनके अधीनस्थ अधिकारी भी काफी प्रभावित रहते थे और यही कारण है कि आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने पंत को भावभीनी विदाई दी….
ऊधमसिंहनगर जिले में वैसे तो कई जिलाधिकारी आए और गए पर ऐसा पहली बार हुआ कि जिलाधिकारी को विदाई देने के लिए खुद जिला पुलिस विभाग के मुखिया डॉ मंजूनाथ,एसपी सिटी रूद्रपुर,सीओ रुद्रपुर,एसपी सिटी काशीपुर CDO,अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी और जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी भी कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे….उधर आज अपने विदाई समारोह में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को सफलता के मूल मंत्र भी दिए….हम आपको बता दें कि युगल किशोर पंत का तबादला अपर सचिव पर्यटन के पद पर देहरादून हो गया है और पंत के स्थान पर आज 2010 बैच के आईएएस अधिकारी उदय राज सिंह ने ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी का चार्ज ग्रहण कर लिया है।
*ऊधमसिंहनगर:जिले में डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में अपने कार्यों की अमिट छाप छोड़ गए DM युगल किशोर पंत*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on