राज्य सरकार को राजस्व का चूना लगाने के साथ-साथ भोले भाले लोगों को एम्स और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपने घर का सपना दिखाकर किच्छा विधानसभा के ग्राम कनकपुर की लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर “नीलकंड विहार फेज-4″ के नाम से निर्मित हो रही अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से प्लॉट बेचे जाने की हमारी खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने एसडीएम किच्छा को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही डीएम ने एसडीएम को यह भी निर्देश जारी किए हैं कि अवैध रूप से कृषि भूमि पर विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी के मध्य से यदि कोई चकरोड़ अथवा सरकारी गुल निकल रही हो तो उसका भी सीमांकन कर लिया जाए….
गौरतलब है कि किच्छा के ग्राम कनकपुर में गैस गोदाम के पास कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित हुई इस अवैध कॉलोनी में लगे होल्डिंग को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको यह आसानी से समझ में आ जाएगा कि लोगों को ठगने के लिए इस अवैध कॉलोनी को निर्मित करने वाले कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी परिसर में बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी लगाई गई है और होर्डिंग पर यह साफ-साफ लिखा गया है कि निर्माणाधीन कॉलोनी से 7 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है और 2 किलोमीटर दूरी पर AIIMS…
जबकि,अभी तक किच्छा में प्रस्तावित एम्स और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम भी शुरू नहीं हुआ है पर बावजूद इस के भोले भाले लोगों को एयरपोर्ट और एम्स के पास घर दिलाने का सपना दिखाकर इस अवैध कॉलोनी को विकसित करने वाले अवैध कॉलोनाइजर लगातार अपनी इस अवैध कॉलोनी में गलत तरीके से प्लॉट बेचने का काम कर रहे हैं और मजे की बात देखिए, सरकार को राजस्व का चूना लगाकर लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी में सड़क भी बन गई,बिजली के खंभे भी लग गए,बिजली के कनेक्शन भी लग गए और तो और आधे से अधिक माल भी बिक गया पर एक-एक इंच जमीन का हिसाब-किताब रखने वाले स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक को इसकी भनक तक नहीं लगी….
दरअसल किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के अथक प्रयासों से किच्छा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और एम्स का निर्माण होना प्रस्तावित है….बीते विधानसभा चुनाव में अपनी इन दो महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ भले ही राजेश शुक्ला को नहीं मिल पाया पर इन दोनों प्रस्तावित योजनाओं के निर्माण से पूर्व ही किच्छा के अवैध कॉलोनाइजर कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित कर लोगों को एयरपोर्ट और एम्स के पास अपने घर का सपना दिखाकर पूर्व विधायक की महत्वकांक्षी योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं….
हम आपको बता देंगे कि नीलकंठ विहार के नाम से विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी को विकसित करने और बेचने का ठेका जिस विवादित कॉलोनाइजर ले लिया है उनके खिलाफ पहले भी जिला विकास प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है….असल में ऐसी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट लेने वाले भोले भाले लोगों को बाद में मकान बनाने के वक्त काफी दिक्कत आती है और बाद में उनके मकान का नक्शा भी पास नहीं होता है,जिस कारण मकान बनाने वाले प्लॉट मालिकों को बैंक से लोन भी नहीं मिल पाता है लिहाजा बाद में उन्हें दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है….
कुल मिलाकर अब इस पूरे मामले में देखना यह होगा कि किच्छा में प्रस्तावित एयरपोर्ट और एम्स के पास लोगों को घर का सपना दिखाकर राज्य सरकार को मोटे राजस्व का चूना लगाकर अवैध रूप से कृषि भूमि पर विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी के खिलाफ एसडीएम किच्छा की जांच रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है❓
**रुद्रपुर:खबर का हुआ असर,एम्स और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास घर का सपना दिखाकर कृषि भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी के खिलाफ DM ने दिए जांच के आदेश**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on