जनपद ऊधमसिंहनगर के किच्छा विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित एम्स और इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पास अपना घर होने का सपना दिखाकर इन दिनों एक विवादित कॉलोनाइजर ग्राम कनकपुर की लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि पर “नीलकंड विहार फेज-4” के नाम से एक बड़ी अवैध कॉलोनी विकसित कर जहां एक तरफ भोले भाले लोगों को धड़ल्ले से प्लॉट बेचकर ठगने का काम कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार को भी राजस्व का मोटा चूना लगा रहा है….
किच्छा के ग्राम कनकपुर में गैस गोदाम के पास अवैध रूप से विकसित हुई इस अवैध कॉलोनी में लगी होल्डिंग को अगर आप ध्यान से देखें तो आपको यह आसानी से समझ में आ जाएगा कि लोगों को ठगने के लिए आरोपी विवादित कॉलोनाइजर द्वारा अपनी अवैध कॉलोनी में जो होर्डिंग लगाई गई है उस पर यह साफ-साफ लिखा गया है कि निर्माणाधीन कॉलोनी से 7 किलोमीटर की दूरी पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है और 2 किलोमीटर दूरी पर AIIMS…
जबकि,अभी तक किच्छा में प्रस्तावित एम्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का काम भी शुरू नहीं हुआ है पर बावजूद इस के भोले भाले लोगों को एयरपोर्ट और एम्स के पास घर मुहैया कराने का सपना दिखाकर इस अवैध कॉलोनी को विकसित करने वाला विवादित कॉलोनाइजर लगातार अपनी इस अवैध कॉलोनी में गलत तरीके से प्लॉट बेचने का काम कर रहा है..
पर लगता है कि सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगाने वाले ऐसे विवादित कॉलोनाइजर की कृषि भूमि पर विकसित हुई इस अवैध कॉलोनी को स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी चाह कर भी नहीं देख पा रहे हैं,तभी तो लगभग 20 एकड़ में विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी में सड़क भी बन गई,बिजली के खंभे भी लग गए,बिजली के कनेक्शन भी लग गए और तो और आधे से अधिक माल भी बिक गया पर सरकारी हुक्मरानों को पता तक नहीं चला….
गौरतलब है कि नीलकंठ विहार के नाम से विकसित हो रही इस अवैध कॉलोनी को विकसित करने वाले विवादित कॉलोनाइजर के खिलाफ पहले भी जिला विकास प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की गई है और लालपुर में आरोपी कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से विकसित की जा रही एक कॉलोनी को प्राधिकरण की टीम ने पूर्व में सील भी कर दिया था और वर्तमान समय में भी लालपुर में आरोपी कॉलोनाइजर द्वारा विकसित की जा रही कई अवैध कॉलोनियों का विकास प्राधिकरण चालान काट चुका है…..
हम आपको बता दें कि ऐसी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट लेने वाले भोले भाले लोगों को बाद में मकान बनाने के वक्त काफी दिक्कत आती है और बाद में उनके मकान का नक्शा भी पास नहीं होता है,जिस कारण मकान बनाने वाले प्लॉट मालिकों को बैंक से लोन भी नहीं मिल पाता है….लिहाजा बाद में उन्हें दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर होना पड़ता है….
कुल मिलाकर अगर इस पूरे मामले को गौर से देखा जाए तो एक बात तो बिल्कुल साफ है कि किच्छा में प्रस्तावित एम्स और ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से भविष्य में किच्छा वासियों को लाभ मिले ना मिले पर एयरपोर्ट और एम्स के पास घर का सपना दिखाकर कृषि भूमि पर ऐसी अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले विवादित कॉलोनाइजर सरकार को मोटा राजस्व का चूना लगाकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे जरूर कर रहे हैं।
किच्छा:एम्स और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास घर का सपना दिखाकर कृषि भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी में बेचे जा रहे हैं प्लॉट
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on