जैसे-जैसे निकाय चुनाव में मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे मेयर बनने का सपना देख रहे प्रत्याशियों की पोल पट्टी भी खुलना शुरू हो गई है…इसी क्रम में रुद्रपुर नगर निगम के भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने एक जनसभा के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह साफ कहा कि जो गुंडों को भेज कर बच्चों को पिटवाता हैं और फिर पेशेवर गुंडों की हाईकोर्ट तक पैरवी भी करता है वो अब मेयर बनने का सपना देख रहा हैं…भाजपा प्रत्याशी ने यह भी कहा कि जिनके पारिवारिक सदस्यों पर कई मुकदमे दर्ज हैं और जिनका काम अवैध कॉलोनी काटकर धन अर्जित करना है वो अब मेयर बनने का सपना देख रहा हैं…
विकास शर्मा ने यह भी साफ कहा कि मेयर बनने का सपना देखने वाले अवैध कॉलोनी के कारोबार से जुड़े हुए हैं और अपनी अवैध कॉलोनी में सड़क तो बना नहीं पाते तो निगम की सड़के की सड़के कहां से बना लेंगे…शर्मा ने यह भी कहा कि मेयर बनने का सपना देखने वाले ऐसे लोग पहले तो अपनी अवैध कॉलोनी में सीधे-साधे लोगों को प्लॉट बेचते हैं और बाद में प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं करते हैं,रजिस्ट्री कर दी तो दाखिल खारिज नहीं होने देते हैं और अगर दाखिल खारिज हो जाए तो प्लॉट पर खरीदार को कब्जा नहीं करने देते…और तो और भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने यह भी कहा कि मेयर बनने का सपना देखने वाले ऐसे लोग खुद के द्वारा विकसित की गई अवैध कॉलोनी में पार्क तक पर कब्जा कर बैठे हुए हैं।