राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा चलाए गए ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ को अमली जामा पहनाते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बेहद सख्ती के साथ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है…CM धामी के निर्देश पर देवभूमि उत्तराखंड को ड्रग फ्री प्रदेश बनाने के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर शुरू की गई मुहिम अब रंग लाने लगी है…
(मणिकांत मिश्रा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,ऊधमसिंहनगर)
इसी कड़ी में बीते देर रात जनपद ऊधमसिंहनगर में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की एक संयुक्त टीम ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरेली रोड स्थित क्राउन होटल पास से 85 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया है…पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों नशा तस्कर मूल रूप से बरेली जनपद के रहने वाले हैं…उधर आज गदरपुर पुलिस ने बीते 6 सितंबर को पीपलपड़ाव वन रेंज में वन विभाग के कर्मचारियों पर फायरिंग करने की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे नामजद तीसरे वन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है…
(पुलिस की गिरफ्त में वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाला तस्कर)
हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में रेंजर सहित कई कर्मी गोलियों के गोलियों के छर्रे लगने से घायल हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे दो तस्करों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और आज वारदात में नामजद तीसरे तस्कर स्वर्ण सिंह उर्फ चिकना को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…बहरहाल जिले में SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक अभियान से जनपद में नशे का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।