जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ इन दोनों व्यापक स्तर पर विशेष अभियान चल चला रही है और इसी क्रम में आज खटीमा कोतवाली पुलिस ने नशा तस्कर शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मोहम्मद उमर निवासी इस्लामनगर को 03 किलो 343 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस द्वारा बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 7 लाख रुपए है…हम आपको बता दें कि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए भी मणिकांत मिश्रा ने बागेश्वर में नशा तस्करों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चला कर जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया था …
उधर खटीमा से गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने खटीमा कोतवाली में मु0 FIR NO- 344/2024 अंतर्गत धारा 8/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी तस्कर को आज कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है…पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वो चरस को नेपाल से कम दाम में खरीदकर खटीमा और खटीमा तहसील के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों को ऊंचे दामों में थोड़ा-थोड़ा करके बेच देता था…पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि गिरफ्तार तस्कर इससे पूर्व भी कई बार NDPS ACT और चार अलग-अलग आपराधिक मामलों में जेल की हवा खा चुका है।
**ऊधमसिंहनगर:जिले में नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार,खटीमा में 7 लाख रुपए की चरस के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on