जी हां,एक बार फिर जनपद ऊधमसिंहनगर के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस ने एनकाउंटर में एक शातिर बदमाश जस्सा को गोली मार कर जिले में पुलिस के साथ-साथ कानून का इकबाल भी बुलंद कर दिया है…दरअसल बीते 15 अक्टूबर को ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता क्षेत्र स्थित रंसाली वन रेंज में कांबिंग के दौरान बेखौफ वन तस्करों ने वन विभाग की एक टीम पर पर फायरिंग कर जमकर गोलियां चलाई थी,जिसमें गोली लगने से एक वनकर्मी घायल भी हो गया था…इस वारदात के बाद पुलिस ने नानकमत्ता थाने में सभी हमलावर वन तस्करों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था…हालांकि बाद में इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन वन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था पर मुख्य अभियुक्त जस्सा पुलिस की पकड़ से बाहर था…उधर बीते 26 अक्टूबर को पुलिस को यह सूचना मिली कि इस पूरे मामले में फरार चल रहा तस्कर जस्सा शक्तिफार्म से होते हुए किच्छा की तरफ बाइक से आ रहा है,जिसके बाद पुलिस और एसओजी ने किच्छा के ग्राम शाहदौरा में जस्सा को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर दी पर जैसे ही जस्सा का पुलिस टीम से आमना-सामना हुआ तो दुस्साहस दिखाते हुए जस्सा ने एका-एक तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बेखौफ तस्कर के पैर में गोली मारकर उसका दिमाग ठिकाने लगा दिया …
हम आपको बता दें कि पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए जस्सा उर्फ जसपाल निवासी नानकमत्ता पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं…उधर पुलिस एनकाउंटर की सूचना पर जब जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा घायल शातिर अपराधी को देखने अस्पताल पहुंचे तो स्ट्रेचर पर लेटा बदमाश गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर अपनी जान बख्शने की SSP से गुहार लगाने लगा…दरअसल बीते एक माह में जिले के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस जसपुर,काशीपुर और नानकमत्ता में हुई अलग-अलग मुठभेड़ में तीन शातिर बदमाशों के टांग के दर्द को 9 एमएम की गोली से दुरुस्त कर चुकी है…नानकमत्ता में हुए इस ताजा एनकाउंटर की घटना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने ये स्पष्ट किया है कि जिले में बेखौफ तरीके से आपराधिक वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को पुलिस अब उन्हीं की भाषा में जवाब देने का काम आगे भी बदस्तूर जारी रखेगी…
(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,मणिकांत मिश्रा)
मणिकांत मिश्रा ने यह भी कहा कि अगर अपराधी पुलिस पर गोली चलाएंगे तो पुलिस अपराधियों को गोली का जवाब गोली से ही देगी…बहरहाल जिस तरह से बीते एक माह में पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों की टांग के दर्द को 9 एमएम की गोली से दूर करने का काम किया है वो निश्चित तौर पर काबिले तारीफ है… इस तरह की पुलिसिया कार्यशैली से जहां एक तरफ अपराधियों के दिलों दिमाग में पुलिस का खौफ पैदा होता है,वहीं दूसरी तरफ आम जनमानस अपराध मुक्त समाज में रहकर खुद को सुरक्षित भी महसूस करता है…लिहाजा SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में शातिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के सफाई अभियान से जनपद में पुलिस के साथ-साथ अब कानून का इकबाल भी बुलंद हो रहा है।