रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर स्थित ग्राम दानपुर के छठ घाट के पास स्थापित पल्लविका नर्सरी के मालिक महराजपुर निवासी किशन ठुकराल पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्राम दानपुर और भगवानपुर के ग्राम प्रधान ने बीते 7 अप्रैल को एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी रुद्रपुर प्रत्यूष सिंह को सौंपा था….
शिकायती पत्र में दोनों गांव की प्रधान ने पल्लविका नर्सरी के मालिक किशन ठुकराल पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए आरोपी से सरकारी भूमि मुक्त कराने की एसडीएम रुद्रपुर से मांग की थी….
इस पूरे मामले को लेकर बीते एक सप्ताह पूर्व तहसील प्रशासन की टीम ने पटवारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर सरकारी भूमि का सीमांकन भी किया और एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह के अनुसार तहसील प्रशासन की प्रारंभिक जांच में आरोपी नर्सरी मालिक पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का आरोप सही पाया गया है और आरोपी नर्सरी मालिक को नोटिस जारी किया गया है….
इस पूरे मामले पर जब हमने पल्लविका नर्सरी के मालिक किशन ठुकराल से बात की तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने छठ घाट के पास रजिस्ट्री की भूमि खरीदी है,जिससे लगती हुई सरकारी भूमि पर उन्होंने तार बाड़ कर कब्जा किया है….साथ ही किशन ठुकराल ने यह भी साफ कहा कि जिस भूमि पर उनका कब्जा है वो सरकारी है और राजस्व भू अभिलेखों में धोबी घाट और खाद के गड्ढे हेतु दर्ज है ना कि उनके द्वारा कब्जा की गई भूमि ग्रामसभा की….इसलिए इस पूरे मामले को लेकर दानपुर प्रधान द्वारा जो आपत्ति की जा रही है वो गलत है साथ ही किशन ठुकराल ने यह भी साफ कहा कि इस पूरे मामले को लेकर अब न्यायालय की शरण में पहुंच गए और जैसा कोर्ट का निर्णय आएगा उसे वो मानेंगे….
पर इस पूरे मामले को गौर से देखने के बाद बड़ा सवाल यह उठता है कि जब आरोपी नर्सरी मालिक को यह पता था कि उनकी रजिस्ट्री की भूमि से लगी हुई भूमि राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि है तो आखिरकार उन्होंने सरकारी भूमि पर तार बाड़ कर अपने कब्जे में क्यों लिया ❓सवाल यह भी उठता है कि जब इस पूरे मामले पर एसडीएम रुद्रपुर को बीते 7 अप्रैल को लिखित रूप से दो प्रधानों ने शिकायत दे दी थी तो आखिरकार 3 महीने तक इस पूरे मामले पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई ❓ उधर इस पूरे मामले पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रधान पति मनजीत वर्मा के अनुसार आरोपी पल्लविका नर्सरी के मालिक ने ग्राम दानपुर कि जिस सरकारी भूमि पर कब्जा किया है वो रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से लगी हुई भूमि है और जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ों रुपए है….
मनजीत वर्मा ने यह भी बताया कि जिस भूमि पर आरोपी नर्सरी मालिक द्वारा कब्जा किया गया है वहां पर विश्व प्रसिद्ध छठ पर्व के अलावा कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एवं कार्यों का संपादन स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया जाता है और उस स्थान पर ग्रामीणों की काफी श्रद्धा भी है,इसलिए इस पूरे मामले का जिला प्रशासन को सख्ती से संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त करवाना चाहिए।
रुद्रपुर:एक तरफ जिले में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का चल रहा अभियान, दूसरी तरफ सरकारी भूमि पर हो गया कब्जा
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on