रुद्रपुर के पूर्व कोतवाल एवं सरल स्वभाव के धनी सेवानिवृत्ति पुलिस अधिकारी राकेश थपलियाल का आज दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया और कल हल्द्वानी के रानीबाग में राकेश थपलियाल के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा …राकेश थपलियाल बीते 1 वर्ष से पैंक्रियाज की बीमारी से ग्रसित थे,जिस कारण लगातार उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ रही थी,दिल्ली के कई अस्पतालों में उन्होंने इलाज करवाया पर उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही थी और आखिरकार आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया…

हम आपको बता दें कि अपनी फिटनेस के प्रति राकेश थपियाल काफी जागरूक रहते थे और पैंक्रियाज से ग्रसित होने से पूर्व घंटों जिम में पसीना बहाते थे पर कहते हैं ना जीना-मरना तो ऊपर वाले के हाथ में होता है…वर्ष 1954 जन्मे राकेश थपलियाल हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से ग्रेजुएट थे और वर्तमान समय में रिटायर होने के बाद रुद्रपुर के मॉडल कॉलोनी में रह रहे थे…उधर दिवंगत राकेश थपलियाल के मित्रों ने बताया कि इसी फरवरी माह की 8 तारीख को उनके पुत्र का विवाह भी होना था पर ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था…

उधर पूर्व कोतवाल राकेश थपलियाल के निधन पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,विधायक शिव अरोड़ा,पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल,मेयर विकास शर्मा,पूर्व मेयर रामपाल सिंह,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कमरेंद्र सेमवाल,हरेंद्र बिष्ट,मुकेश चतुर्वेदी,गिरीश साहनी, सुशील गाबा,जसविंदर सिंह खरबंदा,हरविंदर सिंह हरजी,यमन बब्बर,जगदीश तनेजा,लखबीर सिंह लक्खा,गौरव खुराना,सौरभ शर्मा,सचिन मुंजाल,जावेद अख्तर,अमित साहनी,मोनू निषाद,कपिल अरोरा,अमित मदान,बलजीत गाबा,मनोज शर्मा,अरुण अरोरा,शिन्टो दुबे और सौरभ नारंग सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
*ऊधमसिंहनगर:रुद्रपुर के पूर्व कोतवाल राकेश थपलियाल का हुआ निधन,पैंक्रियाज की बीमारी से थे ग्रसित…कल होगा अंतिम संस्कार*
Recent Comments
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ











