

बिहार के पूर्व विधायक अनंत सिंह की स्टाइल में अपने समर्थकों के साथ फायरिंग करना पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भारी पड़ गया…आज हरिद्वार जनपद के खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन सहित उनके पांच समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया… गिरफ्तारपुर विधायक और उनके समर्थकों को देहरादून पुलिस ने हरिद्वार पुलिस के हवाले कर दिया है,पुलिस ने विधायक समर्थकों के पास से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए असलाहों को भी जप्त कर लिया है…
हम आपको बता दें कि खानपुर से विधायक उमेश शर्मा के दफ्तर पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने आज अपने समर्थकों के साथ फायरिंग और तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया था… आज चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के दफ्तर पहुंचे थे और मौके पर खुद भी कई राउंड फायरिंग की थी…. पूर्व विधायक द्वारा की गई फायरिंग की वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर जमकर फायरिंग कर रहे हैं।













