जी हां,देवभूमि उत्तराखंड के तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर विराजमान एक छोटे कद के अधिकारी ने एक षड्यंत्र के तहत बड़े अवैध कारनामे को अंजाम देकर विभाग की नाक कटा दी है….दरअसल बीते 29 अगस्त को जनपद ऊधमसिंहनगर के जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देशन के बीते गदरपुर के मोतीपुर गांव से आबकारी विभाग की एक विशेष टीम ने तस्करी कर हरियाणा से ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा उत्तराखंड लाई जा रही 7 लाख रुपए की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया था….हालांकि मौके से ट्रैक्टर चालक अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया पर ट्रैक्टर में लदी लाखों रुपए की हरियाणा मार्का 100 पेटी अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को आबकारी विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित अपने कब्जे में ले लिया था….
(29 अगस्त को आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की खेप सहित ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया गया)
आबकारी विभाग ने पकड़ी गई अवैध अंग्रेजी शराब की खेत को ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित जिला आबकारी कार्यालय के परिसर में रख दिया था…. DEO कार्यालय में मौजूद पीआरडी के जवान की ड्यूटी कब्जे में लिए गए अवैध शराब की खेप और ट्रैक्टर-ट्राली की सुरक्षा में लगा दी गई थी उधर 30 अगस्त को इस पूरे मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी ने एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया था पर बीते 4 सितंबर को रात के वक्त एक पूर्व पीआरडी जवान सहित 4 लोगों सबसे पहले जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में पहुंचते हैं,जहां चार में से दो लोग मौके पर मौजूद पीआरडी के एक जवान को बहका कर वहां से हटा देते हैं और बाकी बचे दो लोग बड़े ही नाटकी ढंग से जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में रखी गई ट्रैक्टर-ट्राली के ट्रैक्टर को चुरा लेते हैं….
(पुलिस हिरासत में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन पन्नालाल सहित एक अन्य आरोपी)
और तो और नए ट्रैक्टर के स्थान पर पुराने ट्रैक्टर को ट्राली से जोड़कर वहां छोड़ भी देते हैं….इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा के निर्देश पर नियमानुसार इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने जांच में पाया कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए जो षड्यंत्र रचा गया था उसे आबकारी विभाग में तैनात छोटे कद के बड़े कारनामे करने में माहिर सहायक आबकारी आयुक्त पन्नालाल शर्मा ने ही रचा था और पन्नालाल शर्मा की ही मिली भगत से जिला आबकारी कार्यालय के परिसर से ट्रैक्टर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था…. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में छोटे कद के सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन ऊधमसिंहनगर के पद पर तैनात पन्नालाल शर्मा सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किया गया नया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है,जबकि इस पूरे मामले में शामिल एक पूर्व पीआरडी जवान अभी फरार है….
(प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए,SSP ऊधमसिंहनगर-डॉ.मंजूनाथ)
उधर इस पूरे मामले में आबकारी विभाग ने अब आरोपी सहायक आबकारी आयुक्त पन्नालाल को निलंबित करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है….हम आपको बता दें कि सहायक आबकारी आयुक्त पन्नालाल बाबू से लेकर सहायक आबकारी आयुक्त के पद तक पहुंचे थे और साम दाम दंड भेद के साथ-साथ पन्नालाल गुणा-गणित में भी काफी माहिर था पर कहते हैं ना “जाको प्रभु दारुण दुख देही,ताकी मति पहले हर लेही” आबकारी विभाग जैसे मलाईदार डिपार्टमेंट में सहायक आबकारी आयुक्त जैसे बड़े पद पर विराजमान होने के बाद भी पन्नालाल का पेट भर नहीं रहा था लिहाजा “जस करनी तस भोगाहूं ताता” के सिद्धांत पर आखिरकार पन्नालाल अब अल्प विश्राम के लिए हल्द्वानी उपकारागार के लिए प्रस्थान कर गए हैं।