जनपद ऊधमसिंहनगर के खटीमा तहसील क्षेत्र में स्थित भूड़ महोलिया निवासी व्यापारी कार्तिक अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल को बेल्ट और डंडों से पीटने के मामले को लेकर रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस में द्वारिका फ्लोर मिल के मालिक बलराम अग्रवाल और उनके पुत्र अमन के खिलाफ धारा 115(2)/352/351(2) BNS के तहत रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है…खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी व्यापारी पिता-पुत्र अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो गए हैं और सूत्रों की माने तो इस पूरे मामले को लेकर पहले तो आरोपी पिता पुत्र स्टे लेने के लिए हाईकोर्ट के चक्कर लगा रहे थे पर सफलता न मिलने पर अब जल्द ही आरोपी पिता पुत्र कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं…पुलिस अधिकारियों के अनुसार उनके द्वारा बलराम अग्रवाल और उनके पुत्र की तलाश की जा रही है पर दोनों अपना अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर घर से गायब हैं…
उधर इस पूरे मामले पर आज जब हमने पीड़ित कार्तिक अग्रवाल से बात की तो उनका यह कहना था कि बीते 27 सितंबर को एक व्यापारिक लेनदेन को लेकर छोटी सी कहा सुनी के बाद बलराम अग्रवाल और उनके बेटे ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर उनको बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा था…इसके अलावा आरोपी पिता पुत्र ने पीड़ित व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी गाड़ी में भी आग के हवाले करने की धमकी दी थी…पीड़ित के अनुसार इस पूरे मामल में आरोपी पिता पुत्र द्वारा उनके साथ की गई मारपीट की सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है…इस पूरे मामले में फ्लोर मिल मालिक और उसके पुत्र की इस हरकत पर शहर के सामाजिक,प्रतिष्ठित और बुद्धिजीवी लोगों में भी आक्रोश है क्योंकि अपने घर अथवा प्रतिष्ठान पर आए किसी भी व्यक्ति के साथ इस तरह की हरकत करना एक बेहद निंदनीय अपराध है…बहरहाल इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस बलराम अग्रवाल और उनके बेटे की तलाश कर रही है पर खुद पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी पिता पुत्र अपना-अपना मोबाइल बंद कर अंडरग्राउंड हो गए हैं।
*रुद्रपुर:मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद फ्लोर मिल मालिक पिता-पुत्र को तलाश रही पुलिस,मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर हुए भूमिगत*
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on