बीते 15 मई को ऊधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर क्षेत्र में स्थित द्रोण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 31 छात्र-छात्राओं का एक दल नैनीताल के कार्बेट फॉल में घूमने पहुंचा था,जहां नहाते वक्त 18 वर्षीय छात्र रिंकी और 19 वर्षीय अभिजीत अधिकारी की डूबने से मौत हो गई,जबकि कार्बेट फाल में नहाना प्रतिबंधित था….
(विजय भूषण गर्ग,भाजपा नेता एवं निदेशक द्रोण कॉलेज प्रबंधन)
हम आपको बता दें कि बीते 15 मई को घटित हुई इस हृदय विदारक घटना के बाद मृतक छात्रों के परिजनों ने इस पूरे मामले पर द्रोण कॉलेज प्रबंधन पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था और इस पूरे मामले पर मृतक छात्र अभिजीत अधिकारी के चाचा सुब्रत अधिकारी ने कालाढूंगी थाने में कॉलेज की प्रधानाचार्य सहित कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है….
(सुरेंद्र सिंह ग्रोवर,रियल स्टेट कारोबारी एवं निदेशक द्रोण कॉलेज प्रबंधन)
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कालाढूंगी थाने में द्रोण कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रधानाचार्य के साथ-साथ कॉलेज प्रबंधन से जुड़े एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विजय भूषण गर्ग,सुरेंद्र सिंह ग्रोवर और किशोर शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है….
(किशोर शर्मा,निदेशक द्रोण कॉलेज प्रबंधन)
इस पूरे मामले पर जब हमने आज कॉलेज प्रबंधन के निदेशक किशोर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को कॉलेज प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लिया है और प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए जाने पर कॉलेज की प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है साथ ही किशोर शर्मा ने यह भी बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों की डूबने से हुई मौत के मामले को लेकर एक विभागीय जांच टीम का गठन भी कर दिया है….
(अभिजीत अधिकारी,मृतक छात्र,द्रोण कॉलेज ऑफ फार्मेसी)
उधर द्रोण कॉलेज ऑफ फार्मेसी के 18 वर्षीय छात्र रिंकी और 19 वर्षीय अभिजीत अधिकारी की डूबने से हुई मौत के बाद मानो दोनों मृतक छात्रों के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया हैं….जवान बेटे की मौत के सदमे से अभी भी दोनों छात्रों का परिवार उबर नहीं पाया है….
(रिंकी,मृतक छात्र,द्रोण कॉलेज ऑफ फार्मेसी)
अपने जिन बेटों की शिक्षा के लिए उनके परिजनों ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया,वो अब इस दुनिया में नहीं है पर इस घटना में मृत दोनों दिवंगत छात्रों के परिजन अब यह चाहते हैं कि उनकी मौत के जिम्मेदार लोगों को सख्त से सख्त सजा मिले,क्योंकि जब किसी पिता को अपने इकलौते बेटे की चिता को मुखाग्नि देनी पड़े तो सही मायने में उस असहनीय एवं कभी न खत्म होने वाले दुख को वही महसूस कर सकता है जिसके साथ ऐसी घटना घटित होती है….कुल मिलाकर अब इस पूरे मामले में देखना यह होगा कि आने वाले समय में इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद क्या कानूनी कार्रवाई होती है❓
रुद्रपुर:द्रोण कॉलेज के दो छात्रों की डूबने से हुई मौत का मामला…प्रबंधन से जुड़े विजय भूषण गर्ग,सुरेंद्र सिंह ग्रोवर,किशोर शर्मा और प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on