रुद्रपुर के किच्छा रोड पर स्थित “ली-कैसल” होटल के ऊपरी तल पर संचालित होने वाले “कबाना” रेस्टोरेंट में बीते 1 जुलाई को छोटी सी कहासुनी के बाद हुई मारपीट और तलवारबाजी की घटना के मामले में पुलिस ने रुद्रपुर कोतवाली में आरोपी चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है….दरअसल किच्छा निवासी अभिषेक तनेजा पुत्र अनिल तनेजा ने रुद्रपुर कोतवाली में आरोपी हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर सौंपी थी….
पीड़ित द्वारा सौंपी गई तहरीर के अनुसार अभिषेक बीते 1 जुलाई को रुद्रपुर के ली-कैसल होटल के ऊपरी तल पर संचालित होने वाले कबाना रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी पूजा तनेजा भाई विकास तनेजा और साले अमन के साथ डिनर करने गए थे,जहां खाना खाने के दौरान कुछ लोग उनकी पत्नी को बदनियत से देखते हुए अभद्र टीका टिप्पणी भी कर रहे थे….इस बात का जब अभिषेक ने विरोध किया तो आरोपी हमलावर अभिषेक के साथ बदसलूकी और गाली गलौज करने लगे….उधर मामला बिगड़ता देख अभिषेक ने इस पूरे मामले की शिकायत कबाना रेस्टोरेंट प्रबंधक से की,जिसके बाद रेस्टोरेंट में मौजूद बाउंसर ने सभी आरोपियों को वहां से निकाल दिया….
रेस्टोरेंट से निकाले जाने से आक्रोशित हमलावर आगबबूला हो गए और होटल की पार्किंग में अभिषेक का इंतजार करने लगे और जैसे ही अभिषेक अपने परिवारिक सदस्यों के साथ घर जाने के लिए पार्किंग में पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद आरोपी हमलावरों ने तलवार से अभिषेक पर हमला कर दिया,जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका एक हाथ भी बुरी तरह से कट गया….उधर गंभीर रूप से घायल अभिषेक का फिलहाल एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है…उधर सूत्रों की माने तो मौके पर मौजूद किच्छा के एक व्यापारी पुत्र की भी हमलावरों ने जमकर लाठी-डंडों से पिटाई की थी,जो पीटने के बाद मौके से फरार हो गया था….
फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सितारगंज के मलपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र जस्सा सिंह,गुटघटिया निवासी संदीप पुत्र बिल्लू,चंदा सिंह और तरसेम सिंह के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है….उधर सूत्रों की मानें तो कबाना रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से हुक्का बार भी संचालित हो रहा है और आए दिन कबाना रेस्टोरेंट में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं,जिस कारण कबाना रेस्टोरेंट प्रबंधक ने रेस्टोरेंट में कई बाउंसर भी तैनात कर रखे हैं….बहरहाल अब इस पूरे मामले में जिला आबकारी विभाग और पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दोषियों को सबक मिल सके।
**रुद्रपुर:कबाना रेस्टोरेंट में गाली गलौज के बाद हुई मारपीट और तलवारबाजी की घटना के मामले में 4 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा**
Recent Comments
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on
करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहे वन विकास निगम को घाटे से उबारने के लिए सीएम ने थपथपाई परिहार की पीठ
on