आगामी 1 सितंबर को चमोली जनपद के गैरसैंण में आयोजित होने वाली मूल निवास-भू कानून स्वाभिमान महारैली में प्रदेशभर से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है…गैरसैण को स्थाई राजधानी,सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति द्वारा 1 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित होने वाली महारैली की तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही है… मूल निवास स्वाभिमान महारैली समिति के पदाधिकारियों द्वारा 1 सितंबर को गैरसैंण में आयोजित होने वाली महारैली को सफल बनाने के लिए जनता का भरपूर समर्थन भी जुटाया जा रहा है…हम आपको बता दे कि मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से एक सितंबर को गैरसैंण में मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली जाएगी…
(नरेंद्र सिंह नेगी,सुप्रसिद्ध लोकगायक,उत्तराखंड)
समिति पिछले काफी समय से मूल निवास,सशक्त भू-कानून और स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर आंदोलनरत है… समिति की ओर से इस पूरे मामले को लेकर देहरादून,हल्द्वानी, भिकियासैंण,टिहरी,कोटद्वार और श्रीनगर सहित कई शहरों में पहले ही महारैली आयोजित की जा चुकी है…अब आगामी 1 सितंबर को गैरसैंण में महारैली आयोजित की जाएगी,जिसमें प्रदेशभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे…समिति के पदाधिकारियों द्वारा महारैली को सफल बनाने के लिए जनता का समर्थन जुटाया जा रहा है और महारैली को सफल बनाने के लिए 31 अगस्त रात्रि को 9 बजे 1 मिनट के लिए प्रदेश भर में लाइट बंद रखने और अभियान में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पहुंचने की अपिल की गई है…
महारैली में राजनीतिक झंडो पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है,महारैली के संयोजक ने यह साफ कहा है कि हमारी मांग है कि राज्य में मूल निवास और सशक्त भू-कानून लागू किया जिसके लिए समिति पिछले काफी समय से मूल निवास,सशक्त भू-कानून और स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर आंदोलनरत भी है…इसके बाद भी अगर प्रदेश के मूल निवासियों के जनहित से जुड़ी इन मांगों पर अमल न हुआ तो इस आंदोलन को तेज किया जाएगा और इस मुहिम से जन-जन जोड़कर एक बड़े जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।